दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश, होंगे ये बड़े बदलाव

Delhi Metro Guidelines in Hindi: देश में कोरोना महामारी की वजह से 5 महीने से बंद दिल्ली मेट्रो रेल सेवाएं 7 सितम्बर 2020 (सोमवार) से शुरू हो जाएगी.
Advertisements
Advertisements

Delhi Metro Guidelines in Hindi: देश में कोरोना महामारी की वजह से 5 महीने से बंद दिल्ली मेट्रो रेल सेवाएं 7 सितम्बर 2020 (सोमवार) से शुरू हो जाएगी. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को मेट्रो सेवा शुरू होने को लेकर गाइडलाइंस जारी की. उन्होंने कहा कि देशभर में 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी. इस दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करना होगा. मेट्रो को तीन स्टेज में शुरू करने का फैसला लिया गया है। वहीं, 12 सितंबर से सामान्य रूप से मेट्रो चलने लगेगी।

आपको बता दें, कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में 22 मार्च से मेट्रो सेवाएं निलंबित हैं. समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के बीच चलने वाली येलो लाइन मेट्रो 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सेवाएं 12 सितंबर से शुरू होंगी. पहले चरण में दिल्ली मेट्रो सेवाएं दो पालियों सुबह 7 से 11 तक और दोपहर बाद 4 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होंगी.

Advertisements
Advertisements

दिल्ली मेट्रो गाइडलाइन (Delhi Metro Guidelines in Hindi)-

  • कंटेनमेंट जोन एरिया में एंट्री और एग्जिट गेट बंद रहेंगे.
  • फेस मास्क के बगैर आने वाले व्यक्ति को एंट्री पॉइंट पर खरीदना अनिवार्य होगा.
  • सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा.
  • प्लेटफॉर्म, मेट्रो के अंदर भीड़भाड़ न हो, इसका पालन करना होगा.
  • थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही व्यक्ति को मेट्रो से यात्रा की इजाजत दी जाएगी.
  • आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल के लिए बढ़ावा दिया जाएगा.
  • समय-समय पर पूरे स्टेशन को सैनिटाइज किया जाएगा.
  • यात्री कम से कम सामान लेकर यात्रा करें.
  • मेट्रो में सुरक्षित सफर के लिए विज्ञापन के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
  • दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यह जान लें कि शुरू में सिर्फ स्मार्ट कार्ड ही चलेगा.

Input from Nav Bharat and Live Hindustan

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook