Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन पर इन मैसेज को भेजकर दें अपने भाई-बहन को शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2022 Wishes, Quotes in Hindi : भाई-बहनों का पर्व रक्षा बंधन इस साल 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन पर इन मैसेज को भेजकर दें अपने भाई-बहन को शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन पर इन मैसेज को भेजकर दें अपने भाई-बहन को शुभकामनाएं

Advertisements
Advertisements

Raksha Bandhan 2022 Wishes: भाई-बहनों का पर्व रक्षा बंधन इस साल 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं Raksha Bandhan Wishes जिनकी मदद से आप अपने भाई या बहन ही नहीं बल्कि आप अपने रिश्तेदारों को भी इस खास दिन की अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisements

रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2022 Date Time Shubu Muhurat)

  • रक्षा बंधन – 11 अगस्त 2022
  • प्रदोष काल रक्षाबंधन मुहूर्त- 20:51 से 21:10
  • पूर्णिमा तिथि आरंभ – 10:37 (11 अगस्त)
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त- 07:04 (12 अगस्त)
  • भद्रा समाप्त- 20:51

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं – Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes in Hindi

  1. बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
    ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
    तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
    तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं!
  2. सब से अलग हैं भैया मेरा
    सब से प्यारा है भैया मेरा
    कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
    मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
    हैप्पी रक्षा बंधन 2022
  3. लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
    इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार।
    हैप्पी रक्षाबंधन 2022
  4. ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
    गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
    आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
    सच कहूँ तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
  5. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता;
    वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता;
    अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;
    पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता ।
    रक्षाबंधन 2022 की हार्दिक शुभकामनायें
  6. सब से अलग हैं भैया मेरा,
    सब से प्यारा है भैया मेरा,
    कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में,
    मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Advertisements