नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर PM नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (Subhash Chandra Bose Birth Anniversary) पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह उन्हें श्रद्धांजलि दी. देश आज नेताजी के जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है.
Advertisements
Advertisements

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (Subhash Chandra Bose Birth Anniversary) पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह उन्हें श्रद्धांजलि दी. देश आज नेताजी के जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है.

नेताजी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा।”

Advertisements

Advertisements

प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें से एक नेशनल लाइब्रेरी में होगा और दूसरा विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में है.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook