Irrfan Khan Funeral Photo: इरफान खान की आखिरी सफर की तस्वीरें आई सामने

Advertisements
Advertisements

Irrfan Khan Funeral Photo:  अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया. पेट में संक्रमण के चलते मंगलवार को उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्तपताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने अपनी अंतिम साँस ली. इरफ़ान खान लम्बे वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. 2018 में वो कैंसर की बीमारी का इलाज करवाने के लिए लंदन भी गए थे. इरफ़ान के जाने से पूरा बॉलीवुड में शोक का माहौल है.

हाइलाइट्स

अस्पताल के बयान के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें Colon infection हुआ था. फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी थी. उसके बाद अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया. इरफान खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़े:  Kishore Kumar Best Songs: किशोर कुमार के गाने, जिन्हें सुनकर आप हो जाएंगे मदहोश
Advertisements

इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था. उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं. इरफान खान को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया, जहां पर सिर्फ 20 लोगों के आने की ही अनुमति दी गई.

यह भी पढ़े:  Esha Gupta Hot Photos: ईशा गुप्ता ने शेयर किया अपनी हॉट तस्वीर, फैंस हुए घायल

इरफान खान की अंतिम यात्रा की तस्वीरें-

 

यह भी पढ़े:  नीतू सिंह ने पुरानी तस्वीर शेयर कर ऋषि कपूर को याद किया, एक महीने पहले हुआ था निधन

इरफान खान के दोस्त शूजीत सरकार ने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.

https://twitter.com/ShoojitSircar/status/1255377784773410818

Updated On: April 29, 2020 10:07 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें