Skip to content
हिंदी न्यूज़ » विशेज & कोट्स » Karwa Chauth 2023 Wishes: करवा चौथ पर भेजें ये प्रेम से भरे शुभकामनाएं और बधाई संदेश

Karwa Chauth 2023 Wishes: करवा चौथ पर भेजें ये प्रेम से भरे शुभकामनाएं और बधाई संदेश

  • by
Karwa Chauth 2023 Wishes करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये प्रेम और विश्‍वास से भरे शुभकामनाएं और संदेश
Advertisements

Karwa Chauth 2023 Wishes: करवा चौथ का त्योहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. यह व्रत भारत के जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सुहागिन महिलाओं द्वारा मनाया जाता है. करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि के लिए रखती है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएँ निर्जला रहती हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं.

इस खास मौके पर सुहागिन महिलाएं अपने पति को करवा चौथ की बधाई संदेश भी भेजती हैं.  इस दिन आप अपने जीवनसाथी को इन कोट्स और विशेज के साथ बधाई दे सकते हैं.

Advertisements

करवा चौथ 2023 के लिए शुभकामनाएं और बधाई संदेश

करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हजार,
यही है हमारी दुआ,
आप हर बार मनाएं यह त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!

Advertisements

चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ
तुम्हारी सलामती की,
आपको लग जाए मेरी उमर,
यहीं करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!

मेहंदी लगे हैं मेरे हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आ जाओ पास मेरे देख चांद भी निकल आया है

Advertisements

मेहंदी का रंग हो गहरा, सबका सुहाग रहे हमेशा आबाद
इस पर्व पर बढ़े खुशियों की तादाद, करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई, करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको, करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

माथे की बिंदिया खनकती रहे, हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे, पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई..

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: November 4, 2023 6:09 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version