Bhojpuri Song 2020: खेसारी लाल के इस गाने का यू-ट्यूब पर धमाल, 14 करोड़ बार देखा गया वीडियो

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का कोई भी मंच हो या स्टेज शो हो, इस गाने की डिमांड जरूर होती है. यह गाना सबसे ज्यादा देखे और सुने जाने वाले गानों में से एक है.

Advertisements
Advertisements

भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने छाए हुए हैं. अकसर उनके गाने यू-ट्यूब पर ट्रेंड करते दिख जाते हैं. इन दिनों उनका एक गाना काफी सर्च किया जा रहा है. खेसारी के चाहने वालों में इस गाने की दीवानगी इस कदर है कि इसे 138 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. हम बात कर रहे हैं करोड़ों बार देखा जा चुका भोजपुरी गाना ‘देवर करे घात ए राजा! छतिये पे रहे हाथ ए राजा!’ के बारे में.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का कोई भी मंच हो या स्टेज शो हो, इस गाने की डिमांड जरूर होती है. यह गाना सबसे ज्यादा देखे और सुने जाने वाले गानों में से एक है. इस गाने को अजीत हलचल ने लिखा है और आशीष वर्मा ने संगीत दिया है.

यह भी पढ़े:  Bhojpuri Chhath Puja Geet 2022: सुनें खेसारी लाल यादव के प्रसिद्ध छठ पूजा गीत

खेसारी के गानों के हिट होने के पीछे उनकी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. यही कारण है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. खेसारी का यह गाना भी वायरल हो रहा है. अभी तक इस गाने को करीब 14 करोड़ बार देखा जा चुका है.

Advertisements

गाने में खेसारी की आवाज और उनके डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. बिग बॉस सीजन 13 में नजर आ चुके खेसारी लाल यादव सैकड़ों भोजपुरी हिट फिल्में दे चुके हैं. भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ में उनके एक्टिंग को काफी सराहना मिली. जिसके बाद इस फिल्म के दो पार्ट और रिलीज हुए.

यह भी पढ़े:  पवन सिंह की फिल्म 'सत्या' का Bhojpuri Song वायरल, अक्षरा सिंह की बोल्ड अदाओं ने बनाया दीवाना

देखें वायरल हो रहा खेसारी के गाने का वीडियो…

Source: Aaj Tak

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: October 17, 2020 9:29 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें