Patanjali Corona Medicine: बाबा रामदेव ने लांच की कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल, मरीजों को ठीक करने का दावा

Patanjali Corona Medicine: अब कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं. जी हाँ, योगगुरु बाबा राम देव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा बनाने का एलान किया है. इस दवा का नाम कोरोनिल है.

Advertisements
Advertisements

Patanjali Corona Medicine: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. रोज हजारों की मौत हो रही हैं. विश्व के डॉक्टर इसके वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. भारत में भी कोरोना के मामले पहले की अपेक्षा अब हर रोज ज्यादा सामने आ रहे हैं. लेकिन अब कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं. जी हाँ, योगगुरु बाबा राम देव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा बनाने का एलान किया है. इस दवा का नाम कोरोनिल (Patanjali Corona Medicine) है.

https://www.facebook.com/swami.ramdev/videos/596299054414090/

यह भी पढ़े:  कोरोना से भी खतरनाक है कीड़े से फैलने वाला नया वायरस, जरूर पढ़ें ये खबर
Advertisements

कोरोनिल को लांच करते हुए पतंजलि के संस्थापक योगगुरु रामदेव ने कहा कि इस दवा को 280 लोगों पर आज़माया गया. क्लिनिकल स्टडी के रिजल्ट में 100 फीसदी मरीजों की रिकवरी हुई और एक भी मौत नहीं हुई. कोरोना के सभी चरण को हम रोक पाएं। दूसरे चरण में क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल किया गया.

Advertisements
Coronil Ayurvedic Medicine
Patanjali Coronil Ayurvedic Medicine

पतंजलि का दावा है कि इससे सात दिन में 100 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.बाबा रामदेव ने दावा किया कि 100 लोगों पर क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल की स्टडी की गई. 3 दिन के अंदर 69 फीसदी रोगी रिकवर हो गए, यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए. यह इतिहास की सबसे बड़ी घटना है. सात दिन के अंदर 100 फीसदी रोगी रिकवर हो गए. हमारी दवाई का सौ फीसदी रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है.

यह भी पढ़े:  Bengal BJP Manifesto 2021: अमित शाह ने बंगाल के लिए जारी किया BJP का संकल्प पत्र
Patanjali Coronil Ayurvedic Medicine
Coronil Ayurvedic Medicine

समाचार एजेंसी एएनआई ने रामदेव के हवाले से कहा, “पूरा देश और दुनिया कोरोना की दवा या टीके की प्रतिक्षा कर रहा है. हम पहली आयुर्वेदिक दवा की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. पतंजलि रिसर्च सेंटर और निम्स यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयासों इस आयुर्वेदिक मेडिसिन को तैयार किया गया है.”

कोरोनिल इन औषधियों से मिलकर बनाई गई है

कोरोनिल दवा के मुख्य घटक अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस और अणु तेल है. इनका मिश्रण और अनुपात शोध के अनुसार तय किया गया है, जिससे ये कोरोना वायरस के प्रभाव को पुख्ता तरीके से खत्म कर देता है. आयुर्वेद से बनी इस दवाई को अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी. इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा.

यह भी पढ़े:  कोरोना के मामलो में लगातार दूसरे दिन गिरावट, बीते 24 घंटों में सामने आए ​3.48 लाख नए मामले

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: June 23, 2020 7:56 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें