थलाइवी का ट्रेलर देखकर समांथा बोलीं- कंगना हमारी पीढ़ी की सबसे बहादुर और काबिल एक्ट्रेस

कंगना की अगली फिल्म थलाइवी का ट्रेलर जारी हो चुका है। ट्रेलर को 24 घंटे में ही एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कंगना की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

कंगना की अगली फिल्म थलाइवी का ट्रेलर जारी हो चुका है। ट्रेलर को 24 घंटे में ही एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कंगना की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है। पहले एक्ट्रेस जूही चावला ने ट्रेलर में कंगना के लुक और एक्टिंग की तारीफ की। अब समांथा अक्किनेनी ने कंगना के कसीदे पढ़े हैं। समांथा ने ट्रेलर देखने के बाद कंगना को आज की पीढ़ी की सबसे बहादुर एक्ट्रेस बताया है।

समांथा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- थलाइवी का ट्रेलर शानदार है। कंगना आप हमारी पीढ़ी की सबसे बहादुर, साहसी और निर्विवाद रूप से सबसे ज्यादा काबिल अभिनेत्री हैं। विजय सर पेट में तितलियां उड़ रही हैं और मैं इस फिल्म का जादू थिएटर में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

यह भी पढ़े:  जयललिता के बाद अब 'इंदिरा गांधी' का किरदार निभाएंगी कंगना रनौत
Advertisements

पहले भी कंगना की तारीफ कर चुकी हैं समांथा
ये पहली बार नहीं है, जब समांथा ने कंगना के काम की तारीफ की हो। मणिकर्णिका में कंगना की एक्टिंग देखने के बाद समांथा ने लिखा था- मणिकर्णिका को देखे दो दिन हो चुके हैं और मैं अभी तक कंगना की एक्टिंग को अपने दिमाग से बाहर नहीं निकाल पा रही हूं। कृपया कंगना को बधाई दीजिए और उससे कहिए कि उसे हमारा पूरा समर्थन है।

यह भी पढ़े:  कंगना रनौत ने नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर जान्हवी कपूर पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
Advertisements

कंगना के बर्थडे पर रिलीज हुआ थलाइवी का ट्रेलर
थलाइवी का ट्रेलर कंगना के बर्थडे के मौके यानी 23 मार्च को रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी जयललिता की जिंदगी पर बेस्ड है। इसमें जयललिता की फिल्मी और राजनीतिक जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया गया है। ट्रेलर में कंगना काफी दमदार लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने जयललिता को पर्दे पर जीवंत करने के लिए वेट भी गेन किया है। जहां तक बात एक्टिंग की है, ट्रेलर को देखकर कई फिल्मी पंडितों और एक्टरों ने कंगना की जी-भरकर तारीफ की है।

जूही ने कहा था- तुम शानदार एक्ट्रेस हो कंगना
समांथा से पहले एक्ट्रेस जूही चावला ने भी कंगना की तारीफ की है। उन्होंने भी ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा- कंगना तुम शानदार एक्ट्रेस हो। तुम क्रेजी, निडर और जीनियस लड़की हो। बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उम्मीद करती हूं कि अपनी असीमित क्रिएटिवनेस का इस्तेमाल तुम सही दिशा में करोगी। जन्मदिन की शुभकामनाएं।

यह भी पढ़े:  सुशांत सिंह राजपूत केस: कंगना रनौत ने इस बॉलीवुड एक्टर पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

SourceLink

Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.

Updated On: March 24, 2021 10:15 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें