एन-95 मास्क को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की राज्यों को चेतावनी, कहा- कोरोना को रोकने में नाकाम है

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर छिद्रयुक्त श्वासयंत्र (Valved Respirators) एन-95 मास्क पहनने के खिलाफ चेतावनी जारी की है.

Advertisements
Advertisements

कोरोना वायरस के चलते देश में मास्क की मांग काफी बढ़ गई है. एन-95 मास्क को लेकर पहले दावा किया जा रहा था कि ये मास्क कोरोना वायरस से बचाव में कारगर है. लेकिन अब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर छिद्रयुक्त श्वासयंत्र (Valved Respirators) एन-95 मास्क पहनने के खिलाफ चेतावनी जारी की है. सरकार ने कहा है कि इस मास्क से कोरोना वायरस का प्रसार नहीं रुकता. ये मास्क महामारी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के ‘विपरीत’ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ने सभी राज्यों और प्रदेशों के स्वास्थ्य शिक्षा मामलों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, “छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र एन-95 मास्क संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए कदमों के विपरीत है. ये मास्क कोरोना को मास्क के बाहर आने से नहीं रोकता.”

यह भी पढ़े:  PM Modi UN Speech: संयुक्त राष्ट्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्यों से सभी संबंधित लोगों को ये निर्देश देने का आग्रह किया कि चेहरा कवर करने के लिए एन-95 मास्क के अनुचित इस्तेमाल को रोकें.

Advertisements

मास्क इस्तेमाल के तरीके और जरूरी सावधानियां

हम यहां आपको मास्क इस्तेमाल करने के कुछ तरीके और जरूरी सावधानियां बता रहे हैं. इन बातों का ध्यान रखने से काफी हद तक संक्रमण से बचा जा सकता है.

  • मास्क को इस्तेमाल में लाने से पहले देख लें कि ये कहीं से गंदा तो नहीं, इसमें कोई छेद तो नहीं.
  • मास्क का इस्तेमाल तब ना करें जब ये गंदा हो या फिर भीगा हुआ हो.
  • एक निश्चित समय के बाद मास्क को बदल दें.
  • जब इस्तेमाल ना हो तब मास्क को इसकी ओरिजनल पैकिंग में साफ सुथरी जगह पर रखें.
  • मास्क धूल मिट्टी, नमी या फिर डाइरेक्ट सनलॉइट के संपर्क में नहीं आना चाहिए
  • मास्क लगाते समय ये ध्यान रखे कि ये आपके चेहरे पर पूरी तरह से फिट हो.
यह भी पढ़े:  Coronavirus Test Centres In India: भारत में कोरोना वायरस टेस्ट सेंटर कहां-कहां हैं, जानिए यहां

Source: ABP News

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: July 22, 2020 8:10 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें