Basant Panchami 2023 Wishes: इस साल वसंत पंचमी पर अपनों को भेजे ये खास शुभकामनाएं

Happy Basant Panchami 2023 Wishes, Quotes, Status, SMS & Messages in Hindi: यदि आप अपने प्रियजन को शुभकामना देने के लिए कुछ संदेशों, एसएमएस और मैसेज की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिया यहां कुछ संदेश और शुभकामनाएं दी गई हैं जिन्हें आप इस अवसर पर साझा कर सकते हैं.

Basant Panchami 2023 Wishes: इस साल वसंत पंचमी पर अपनों को भेजे ये खास शुभकामनाएं
Basant Panchami 2023 Wishes: इस साल वसंत पंचमी पर अपनों को भेजे ये खास शुभकामनाएं
Advertisements
Advertisements

बसंत पंचमी हिंदू कैलेंडर में माघ के चंद्र महीने के पांचवें दिन मनाई जाती है. इस दिन से शीत ऋतु की विदाई और वसंत ऋतु की शुरुआत होती है. इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन लोग देवी सरस्वती की पूजा भी करते हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, सरस्वती ज्ञान और विद्या की देवी हैं. इस दिन लोग पीले रंग की पोशाक पहनते हैं और पूजा करते समय देवी को पीले रंग के फूल जैसे गेंदा चढ़ाते हैं.

यदि आप अपने प्रियजन को शुभकामना देने के लिए कुछ संदेशों, एसएमएस और मैसेज की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिया यहां कुछ संदेश और शुभकामनाएं दी गई हैं जिन्हें आप इस अवसर पर साझा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:  Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना पूजा होगी अधूरी
Advertisements
Advertisements

Basant Panchami 2023 Wishes | बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

  1. आप सभी को वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई, माँ सरस्वती सभी को ज्ञान का भंडार दें.
  2. माँ सरस्वती आपके घर में अपार खुशियां और प्यार लेकर आए.आप सभी को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
  3. इस साल का यह बसंत,
    आपको खुशियां दें अनंत,
    प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन के रंग
    बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई
  4. मंदिर की घंटी,
    आरती की थाली,
    नदी के किनारे सूरज की लाली,
    जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
    आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार
यह भी पढ़े:  Shardiya Navratri 2023 Wishes: नवरात्रि के पावन अवसर पर अपनों को दीजिए शुभकामनाएं

Vasant Panchami 2023 Quotes | बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

  1. मां सरस्वती का वसंत है त्योहार
    आपके जीवन में आए सदा बहार
    सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
    हर काम आपका हो जाए सफल
  2. वीणा को लेकर हाथ में
    सरस्वती हो आपके साथ में
    मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
    मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
  3. इस साल का यह बसंत
    आपको खुशियां दें अनंत
    प्रेम और उत्साह से
    भर दें जीवन में रंग
  4. मंदिर की घंटी
    आरती की थाली
    नदी के किनारे सूरज की लाली
    जिंदगी में आए खुशियों की बहार
यह भी पढ़े:  Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामनाएं

Basant Panchami 2023 Messages | बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

  1. सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
    जीवन में लाएगा खुशियां अपार,
    सरस्वती विराजे आपके द्वार,
    शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
    वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  2. फूलों की वर्षा
    शरद की फुहार
    सूरज की किरणें
    खुशियों की बहार
    चंदन की खुशबू
    अपनों का प्यार।
  3. सूरज हर शाम को ढल जाता है
    पतझड़ बसंत में बदल जाता है
    मेरे मन मुसबितों में हिम्मत मत हारना
    समय भी गुजर जाता है
  4. लो बसंत फिर आई, फूलों के रंग लाई हजे जल तरंग मन पर उमंग छाई लो वसंत फिर आई. बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: February 12, 2023 9:56 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें