Women’s Day 2021 Wishes: महिला दिवस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज से दें बधाई

Advertisements
Advertisements

Women’s Day 2021 Wishes: विश्व महिला दिवस या अंतराष्टीय महिला दिवस (International Women’s Day) हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन लोग महिलाओं के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते है.  इस मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई भी देतें हैं. सबसे पहले महिला दिवस, न्यूयॉर्क शहर में 1909 में एक राजनीतिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया था.

यहां हम आपके लिए विश्व महिला दिवस के खास मौके पर आपके लिए कुछ खूबसूरत संदेश और मैसेज लेकर आएं है, जिन्‍हें आप अपनी मां, पत्‍नी, बेटी, टीचर को भेज को उनके प्रति अपना सम्मान जाहिर कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:  New Year 2021 Wishes: नए साल पर भेजें ये 10 खूबसूरत Wallpapers, Images और Greetings
Advertisements
Advertisements

महिला दिवस की शुबकामनाएं – Happy International Women’s Day 2021 (Mahila Diwas 2021) Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Shayari in Hindi

  1. मुस्कुराकर, दर्द भुलाकर,
    रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
    हर पग को रोशन करने वाली,
    वो शक्ति है एक नारी
    Happy Women’s Day 2021
  2. हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
    हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
  3. हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
    पर एक ‘स्त्री’ अकेली ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए…महिला दिवस2021 की हार्दिक बधाई
  4. जब ये दुनिया बनी थी, तो आप इसे खूबसूरती देने के लिए बनाई गई थीं और आपने वाकई कमाल का काम किया है, तभी तो दुनिया आज आपके लिए मुस्कुरा रही है…Happy Women’s Day 2021
  5. क्यों त्याग करे नारी केवल
    क्यों नर दिखलाए झूठा बल
    नारी जो जिद्द पर आ जाए
    अबला से चण्डी बन जाए
    उस पर न करो कोई अत्याचार
    तो सुखी रहेगा घर-परिवार
    हैप्पी वीमेंस डे 2021
  6. नारी तुम प्रेम हो,आस्था हो विश्वास हो,
    टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो
    हर जान का तुम ही तो आधार हो
    नफरत की दुनिया में तुम ही प्यार हो
    उठो अपने अस्तित्व को संभालो
    केवल एक दिन ही नहीं
    हर दिन के लिए तुम खास हो.
    हैप्पी वीमेंस डे 2021
  7. नारी ही प्रेम करने वाली
    नारी कोमल, नारी कठोर
    नारी बिन नर का कहां छोर
    Happy Women’s Day 2021
  8. मां है वो, बेटी है वो,
    बहन है वो तो कभी पत्नी है वो
    जीवन के हर सुख दुख में शामिल है वो
    शक्ति है वो, प्रेरणा है वो
    नमन है उन सब नारियों को
    जीवन के हर मोड़ पर, हमारा साथ देती है वो!
    Happy Women’s day 2021
यह भी पढ़े:  Happy New Year 2024: नए साल पर अपने दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश और शायरी

India NewsEntertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.

यह भी पढ़े:  Father's Day 2022 Wishes: पितृ दिवस पर अपने पिता को भेजें ये शुभकामना और बधाई संदेश

Updated On: February 12, 2023 1:29 pm

Pradeep Kumar

मै प्रदीप कुमार, मुझे लिखने का बहुत शौक है. मुझे टेक्नोलॉजी, शिक्षा और लाइफस्टाइल के बारे में लिखना बहुत अच्छा लगता है.

संबंधित खबरें