Sapna Choudhary Son Photo: सामने आई सपना चौधरी के बेटे की पहली तस्वीर, सिंगर ने शेयर की फोटो

Sapna Choudhary Son Photo: हर‍ियाणवी सिंगर और बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट पॉपुलर सेलिब्रिटी सपना चौधरी ने डिलीवरी के बाद अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने बेटे को गोद में लिए फोटो साझा की है.

Sapna Choudhary Son Photo: सामने आई सपना चौधरी के बेटे की पहली तस्वीर, सिंगर ने शेयर की फोटो
Sapna Choudhary Son Photo: सामने आई सपना चौधरी के बेटे की पहली तस्वीर, सिंगर ने शेयर की फोटो
Advertisements
Advertisements

Sapna Choudhary Son Photo: हर‍ियाणवी सिंगर और बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट पॉपुलर सेलिब्रिटी सपना चौधरी ने डिलीवरी के बाद अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने बेटे को गोद में लिए फोटो साझा की है. उनकी और उनके बेटे की झलक को देख सपना के फैंस उन्हें दुआएं दे रहे हैं. फोटो में सपना ने पर्पल कलर का स्वेटर और ब्लैक श‍िमरी विंटर कैप पहन रखा है. वे अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं. सपना ने फोटो तो शेयर कर ली पर बेटे की शक्ल नहीं दिखाई है.

यह भी पढ़े:  सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती से ये 26 सवाल पूछेगी CBI की टीम

उन्होंने तस्वीर के साथ एक खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा. वे लिखती हैं- हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा. फैंस ने उनकी इस तस्वीर पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी हैं. एक फैन ने लिखा- लव यू मैम, आप हमेशा खुश रहो. एक और फैन ने लिखा- वाह…इसके क्यूट चेहरे को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं.

Advertisements
View this post on Instagram

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

Advertisements

ऐसे ही कमेंट्स और भी फैंस की ओर से भेजे गए हैं. सभी ने सपना को बधाई और दुआ दी है. फैंस सपना के बेटे का चेहरा देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं.  मालूम हो कि अक्टूबर में सपना के पति वीर साहू ने अपने घर आए नए मेहमान की खुशखबरी साझा की थी. इस खबर ने सपना के फैंस को हैरान कर दिया था.

दरअसल, हिसार के रहने वाले वीर ने जनवरी में सपना से शादी की थी. वीर के परिवार में किसी की मौत होने की वजह से उनकी शादी के बारे में किसी को कोई खबर नहीं दी गई थी. बेटे के जन्म की खबर साझा करने के बाद वीर को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था. जिसपर वीर ने नाराजगी जताते हुए साफ कहा था कि वे अपनी निजी जिंदगी में किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहते. क्यों वे बताएं कि उन्होंने शादी कर ली और उन्हें पब्लिसिटी नहीं चाहिए.

यह भी पढ़े:  Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी के 10 धमाकेदार डांस वीडियो यहां देखें

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

यह भी पढ़े:  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉक्टर हंसराज हाथी का हार्टअटैक से हुआ निधन

Updated On: July 6, 2022 8:36 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें