Kishore Kumar Best Songs: किशोर कुमार के गाने, जिन्हें सुनकर आप हो जाएंगे मदहोश

किशोर कुमार गायक बनने से पहले कई फिल्मों में कॉमेडी एक्टर के तौर पर भी काम कर चुकें थे. उनकी कुछ सुपरहिट कॉमेडी फिल्म इस प्रकार है – चलती का नाम ज़िन्दगी, मिस्टर एक्स इन बॉम्बे, हाफ टिकट,नॉटी बॉय,झुमरू,पड़ोसन और धोबी डॉक्टर हैं.

Advertisements

किशोर कुमार के गाने: किशोर कुमार ( Kishore Kumar ) को शायद ही कोई नही जानता होगा. जी हाँ, भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री का एक चेहरा जिसने अपनी दमदार एक्टिंग और मखमली आवाज़ से लोगों के दिलों पर अभी भी राज़ कर रहे हैं. उनका जन्म मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 4 अगस्त 1929 को हुआ था.

किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था. किशोर अपने भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. इनके बड़े भाई अशोक कुमार भी भारतीय सिनेमा में उस जमाने के प्रसिद्ध कलाकार थे. उन्हें लोग प्यार से दादा मुनि के नाम से पुकारते थे।

Advertisements

किशोर कुमार की प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई इंदौर के प्रसिद्ध क्रिश्चियन कॉलेज से हुई थी. उन्होंने हिंदी के आलावा मराठी,असमी, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम, उड़िया और उर्दू भाषाओं में भी गाना गाया था. किशोर कुमार को सर्वश्रेष्ठ गायक के लिए 8 बार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार से नवाज़ा गया हैं और अबतक ज्यादा फ़िल्मफ़ेयर जीतने का रिकॉर्ड भी किशोर कुमार के पास है.

किशोर कुमार (Kishore Kumar) के जीवन की बात करें तो, उन्होंने अपने जीवन काल में 4 शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी रुमा गुहा ठाकुरता उर्फ ​​रुमा घोष थी. जो उस ज़माने की प्रसिद्ध बंगाली गायिका और अभिनेत्री थीं. दूसरी पत्नी का नाम मधुबाला और तीसरी का नाम योगिता बाली और उनकी चौथी पत्नी लीना चन्दावरकर थी.अमित कुमार और सुमित कुमार किशोर कुमार के पुत्र है.

Advertisements

किशोर कुमार गायक बनने से पहले कई फिल्मों में कॉमेडी एक्टर के तौर पर भी काम कर चुकें थे. उनकी कुछ सुपरहिट कॉमेडी फिल्म इस प्रकार है – चलती का नाम ज़िन्दगी, मिस्टर एक्स इन बॉम्बे, हाफ टिकट,नॉटी बॉय,झुमरू,पड़ोसन और धोबी डॉक्टर हैं.

आपको बता दे, किशोर कुमार को अपने पुरे करियर में आठ फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिले, पहला फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 1969 में अराधना फ़िल्म के गीत रूप तेरा मस्ताना प्यार मेरा दीवाना के लिए दिया गया था. तो आइये जानते है उनके किशोर कुमार सुपरहिट गानों के बारें में –

Advertisements

किशोर कुमार के गाने (Kishore Kumar Hit Songs)-

मेरे मेहबूब क़यामत होगी- Mere Mehboob Qayamat Hogi

इक लड़की भीगी भागी सी – Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si

कोई हमदम ना रहा कोई सहारा ना रहा – Koi Humdum Na Raha

कोरा कागज़ था ये मन मेरा- Kora Kagaz Tha Ye Man Mera

गाता रहे मेरा दिल- Gaata Rahe Mera Dil

ये शाम मस्तानी- Yeh Shaam Mastani

हिंदी न्यूज़के अन्य ख़बरों के लिए आप हमेंफ़ेसबुकऔरट्विटरपर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारेयूट्यूबचैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: June 24, 2020 10:09 am

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *