Skip to content
हिंदी न्यूज़ » यात्रा » Travel Tips: यात्रा के दौरान सिर में दर्द या होने लगती है घबराहट, अपनाएं ये घरेलु उपाए

Travel Tips: यात्रा के दौरान सिर में दर्द या होने लगती है घबराहट, अपनाएं ये घरेलु उपाए

Travel Tips: यात्रा के दौरान सिर में दर्द या होने लगती है घबराहट, अपनाएं ये घरेलु उपाए
Advertisements

Travel Tips in Hindi: घूमना फिरना सभी को पसंद है. कुछ लोगों को घूमने के दौरान जी घबराने लगता है, सिर में दर्द या घबराहट होने लगती है. इस समय घूमने का सारा मजा खराब हो जाता है. इसके साथ ही दूसरे लोग भी परेशान हो जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप ज्यादा खाना खाकर सफर कर रहे होते हैं या फिर घुमावदार रास्ता होता है. दिल में घबराहट होने लगती है और चक्कर आने लगते हैं.

कुछ लोगों को वाहन में इस्तेमाल होने वाला डीजल या पेट्रोल से भी घबराहट और सिर में दर्द होने लगता है. अगर आपको भी यह समस्या है तो आपको कुछ जरूरी बातें हम बताने जा रहे हैं जिससे आपको सिर में दर्द या घबराहट नहीं होगी. तो चलिए शुरू करते है.

Advertisements

 सिर में दर्द या घबराहट आने की समस्या से कैसे बचें

  1. यात्रा करने से पहले आपको अदरक की चाय पीनी चाहिए या फिर अदरक का टुकड़ा मुंह में रखकर चूसते रहें.
  2. आप जब सफर कर रहे हो तो मोबाइल का इस्तेमाल ना करें या फिर किताबें ना पढें.
  3. सफर में रुमाल ले जा रहे हैं तो उसमें मिन्ट की कुछ बूंदे डालकर सफर के दौरान सूंघते रहे.
  4. जब आप सफर कर रहे है तो आपको हल्का भोजन करना चाहिए। सफ़र के दौरान आपको खाली पेट भी नहीं रहना चाहिए. और भारी भोजन भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि भारी भोजन को पचने में बहुत समय लगता है.
  5. सफर करने से आधे घंटे पहले फल या जूस लेना चाहिए.
  6. अगर आप कार से सफर कर रहे हैं तो आपको आगे वाली सीट पर बैठना चाहिए. जिससे आपको दिक्कत ना हो.
  7. आपको अगर चक्कर या घबराहट होती है तो आप अपने लिए संतरे या संतरे वाली टॉफी को मुंह में इस्तेमाल जरुर करें. क्योंकि इससे आपके मुंह का स्वाद अच्छा हो जाता है.

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Advertisements

Updated On: April 5, 2022 8:10 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version