मेट्रो ट्रैक पार करते समय बाल-बाल बची युवक की जान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Advertisements
Advertisements

नई दिल्ली: लोगों को इतनी जल्दी होती है की लोग अपने जान पर भी खेल जाते है चाहे वो सड़क पार करना हो या रेलवे ट्रैक पार करना, हद तो तब हो गयी जब एक शख्स ने दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म से उस पार जाने के लिए मेट्रो ट्रैक पर उतर गया और पार करने की कोशिश करने लगा, तभी वह मेट्रो के चपेट में आने ही वाला था कि ड्राइवर के सूझबूझ से उस शख्स की जान बच गई.

यह भी पढ़े:  Google Interesting facts: गूगल के बारे में कुछ रोचक तथ्य और जानकारी यहाँ जानिए

21 साल के मयूर पटेल नाम के इस शख्स की यह अजीबोगरीब हरकत मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मयूर पहले स्टेशन से उतरता है और ट्रेक पर चलने लगता है जब्कि दूसरे स्टेशन पर मेट्रो पहले से खड़ी होती है, जो कि चलने वाली होती है। जैसे ही मेट्रो चलना स्टार्ट होती है, लड़का भी चलते-चलते तब तक उसके सामने आ जाता है और हड़बड़ाहट में दूसरे प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन गनीमत रहती है कि तभी ड्राइवर ब्रेक लगा देता है और लड़के जान जाते-जाते बच जाती है। अगर ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए वक्त पर ब्रेक नहीं लगाता तो मयूर की जान चली जाती।

यह भी पढ़े:  Article 370: क्या है जम्‍मू-कश्‍मीर में आर्टिकल 370? जानिए इसके बारे में सबकुछ
Advertisements

हालांकि, बाद में मेट्रो उस पर अधिकारियों द्वारा जुर्माना लगाया गया. डीएमआरसी ने 64 एक्ट के तहत इसका 150 रुपए का चालान काट कर छोड़ दिया.

वीडियो यहाँ देखे

Updated On: May 23, 2018 9:58 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें