पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) का बिगुल बज चुका है. इस दौरान बड़े-बड़े नेता चुनावी सभा में व्यस्त है. इस क्रम में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वह शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे और अपने विकास का एजेंडा बताएंगे.
Will be in Assam and West Bengal tomorrow and the day after.
Tomorrow, 20th March, I would be speaking at rallies in Kharagpur (WB) and Chabua (Assam). Will elaborate on BJP’s development agenda during my speeches. It is clear both states want to elect NDA in the upcoming polls.— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कल (शनिवार) और परसों (रविवार) असम तथा पश्चिम बंगाल में रहूंगा। 20 मार्च को मैं पश्चिम बंगाल के खडगपुर और असम के छाबुआ में रैली को संबोधित करूंगा। अपने भाषण के दौरान मैं बीजेपी के विकास के एजेंडे के बारे में विस्तार से बताऊंगा।’
Looking forward to being among my sisters and brothers of Assam tomorrow and the day after. https://t.co/x1MKGsZ9D0
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2021
India News, Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.
Updated On: March 20, 2021 10:02 am