Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना आप लोगो ने जरूर सुना होगा जिसमे भारत सरकार द्वारा 5 लाख तक के मुफ्त इलाज को कवर किया जाता है। अब आपके मन में यह बात जरूर आती होगी कि इस योजना के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं और अपने लिए आयुष्मान कार्ड कैसे बनवा सकते हैं। तो आज का यह लेख आपके लिए है, जिसमें आपको आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। अगर आप भी अपने लिए घर बैठे कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तह जरूर पढ़ें।
आयुष्मान भारत योजना क्या है ?
आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 5 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इसकी शुरुआत 23 सितंबर 2018 को हुई. जिसके बाद यह योजना पूरे भारत में लागू किया गया | इस योजना के तहत हर मध्यवर्गीय व्यक्ति या आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भारत के किसी भी सूचीबद्ध सार्वजनिक या निजी अस्पताल में सलाना 5 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं | इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को सलाना 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा की राशि मुहैया कराई जाती है|
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किसको लाभ मिलेगा ?
हालांकि जब इस योजना की शुरुआत हुई थी तब इसके अंतर्गत सामाजिक ,आर्थिक और जाति जनगणना 2011 को देखते हुए इसमें आने वाले निर्धन, गरीब और वंचित श्रेणी के परिवारों को इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया था. लेकिन मार्च 2021 में आयुष्मान भारत योजना और कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने आपस में विलय किया जिससे इस बीमा के तहत आने वाले लोगों को भी 5 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलना चालू हो गया.
लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे थे जिनका नाम इस सूची में नहीं जोड़ा जा सका फिर इस काम को राज्य सरकार को सौंपा गया और यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी व्यक्ति अगर वह बीपीएल कार्ड धारक है या फिर वह व्यक्ति गरीब परिवार से है तो वह इस योजना में अपना नाम जुड़वा सकता है.
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किन को लाभ नहीं मिलेगा?
- जिसके पास मोटर से चलने वाला दो पहिया तिपहिया वाहन है.
- जिसके पास मशीन से चलने वाला तिपहिया पहिया कृषि उपकरण है.
- जिसके पास ₹50000 से ज्यादा लिमिट वाला किसान क्रेडिट कार्ड है.
- जिसके घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है.
- जिसके पास कोई रजिस्टर्ड गैर कृषि बिजनेस है.
- जिसके घर का कोई सदस्य ₹10000 प्रति माह से अधिक कमाता है.
- जो व्यक्ति इनकम टैक्स चुकाते है.
- जो व्यक्ति प्रोफेशनल टैक्स झुकाता है.
- जिसके पास तीन या अधिक कमरों वाला मकान या घर है.
- जिसके पास रेफ्रिजरेटर है.
- जिसके पास लैंडलाइन फोन है.
- जिसके पास सिंचाई का साधन है और 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित जमीन है.
- जिसके पास 5 एकड़ से अधिक सिंचित जमीन है और उस पर कम से कम 2 सीजन की फसल होती है.
- जिसके पास कम से कम 7.5 एकड़ जमीन है और कम से कम एक सिंचाई का उपकरण है.
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर अभी तक आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि इस कार्ड को बनवाना बहुत ही आसान काम है इसके लिए आपको राशन कार्ड की आवश्यकता है | अगर आप भी भारत सरकार द्वारा बीपीएल धारक है या किसी भी कार्ड पर राशन प्राप्त करते हैं तो आपको बस इसकी दस्तावेज ही जरूरी है |
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पताल
इस सूची के अंदर भारत के लाखों अस्पताल जोकि सार्वजनिक या निजी अंतर्गत अस्पताल हो सकते हैं उन सभी को शामिल किया गया है ताकि इस योजना के पात्रता को इस योजना का लाभ उठाने में कोई परेशानी ना हो | हालांकि बहुत सारे ऐसे निजी अस्पताल है जिसे इस सूची में नहीं जोड़ा गया है | लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है | इसके अंतर्गत आने वाली हॉस्पिटल की संख्या बहुत अधिक है जिसे आप इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले सूचीबद्ध अस्पताल की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
- इसके बाद आपके पास कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा.
- यहां पर आपको अपना राज्य, जिला, अस्पताल सभी प्रकार की जानकारी भरकर Search पर क्लिक करें इसके बाद आपके पास सभी हॉस्पिटल की सूची आ जाएगी.
आयुष्मान भारत के अंतर्गत आने वाली बीमारी
आयुष्मान भारत के अंतर्गत आने वाली बीमारियों की सूची बहुत लंबी है. इस सूची में 13 सौ बीमारियों को जोड़ा गया है. इसमें हर प्रकार की बीमारियों का खास ध्यान रखा गया है जिससे लाभ करता को कोई परेशानी का सामना ना करें करना पड़े. बीमारियों की सूची कुछ इस प्रकार है.
- गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं
- नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
- बाल स्वास्थ्य
- जिन संक्रामक रोग
- गैर संक्रामक रोग
- मानसिक बीमारी का प्रबंधन
- दांतों की देखभाल
- बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा
आयुष्मान भारत में पात्रता चेक करने का तरीका
अगर आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो घबराने की कोई बात नहीं है हो सकता है आपका नाम पहले से जुड़ा हो आपका नाम पात्रता में जुड़ा है या नहीं यह देखने के लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आगे की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है.
- सबसे पहले आपको https://pmjay.gov.in/ जाना होगा |जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा.
- Am I Eligable पर क्लिक करें |इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा
- यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर कैप्चा कोड डालकर Generate OTP पर क्लिक करना है |इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा.
- यहां पर आपको फोन में प्राप्त OTP डालना है इस बॉक्स पर क्लिक करना है उसके बाद Submit पर क्लिक करें |इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा.
- सबसे पहले अपना राज्य चुनें उसके बाद कैटेगरी में Search By State Ration Card Number पर क्लिक करें उसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर डालें और खोजें पर क्लिक करें |अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में जुड़ा होगा तो आपको उसकी पूरी लिस्ट दिखाएगा.
आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
अगर आपका नाम आयुष्मान भारत के लिस्ट में नहीं है तो आप इसके लिए आवेदन भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है.
- सबसे पहले आपको प्रज्ञा केंद्र या निकटतम प्राइवेट या सरकारी अस्पताल जाना होगा.
- आपको अपने साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाना होगा.
- वहां पर आपकी बायोमेट्रिक ली जाएगी जिसके द्वारा आपका नाम आयुष्मान भारत के लिस्ट में जोड़ा जाएगा.
- इसके कुछ दिन बाद आपको एक आयुष्मान कार्ड भी प्राप्त कराया जाएगा.
NOTE : जो भी व्यक्ति अपना नाम आयुष्मान भारत योजना में जुड़वाना चाहता है उसका राशन कार्ड होना अति आवश्यक है.
आयुष्मान भारत FAQ Section
Q1. आयुष्मान भारत योजना क्या है?
Q2. आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनवाएं?
Q3. आयुष्मान भारत योजना के लिए कौन पात्र है?
Q5. आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हॉस्पिटल्स की लिस्ट कहां देखें?
Updated On: October 1, 2025 12:53 pm



