BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली अस्पताल में भर्ती, सलामती के लिए लोगों ने की दुआएं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को आज सुबह सीने में दर्द होने की वजह से कोलकाता के वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisements
Advertisements

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को आज सुबह सीने में दर्द होने की वजह से कोलकाता के वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिम के दौरान सौरव गांगुली को चक्कर आ गया जिसके बाद उन्हें हॉस्पीटल में एडमिट करवाना पड़ा. सौरव गांगुली के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद से उनके चाहने वाले लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

Sourav Ganguly के स्वास्थ्य के लिए लोगों ने की प्रार्थना 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि, “सौरव गांगुली की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्हें मामूली दिल का दौरा पड़ा है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्दी स्वास्थ होने की कामना करती हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।”

यह भी पढ़े:  IND vs AUS: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित की भारतीय टीम, राेहित शर्मा बाहर
Advertisements

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दादा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। जल्दी ठीक होइए दादा।”

 

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने ट्वीट किया, “दादा के जल्दी स्वास्थ होने की कामना करता हूं।”

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने भी ट्वीट कर कहा कि, जय शाह ने कहा कि उनकी बात दादा के परिवार से हुई है और दादा की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज सही से चल रहा है.

वीरेंद्र सेहवाग ने भी दादा के स्वस्थ के लिए ट्वीट कर लिखा कि, दादा जल्दी से ठीक होना।

यह भी पढ़े:  पढ़ें, प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के मंच पर दिए गए भाषण से जुड़ी मुख्य बातें

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: January 2, 2021 4:00 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें