उत्तराखंड में बस खाई में गिरने से 45 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने शोक जताया

Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड में आज सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया जिसमे बस 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसके वजह से 45 लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक, बस दुर्घटना पिपली-भौन सड़क पर क्वीन्स ब्रिज के पास सुबह नौ बजे के आसपास हुई। चालक का बस से नियंत्रण हटने की वजह से यह 28 सीटर बस खाई में जा गिरी। बस भौन से रामनगर जा रही थी।

यह भी पढ़े:  लोकसभा चुनाव 2019 के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, यहां देखे पूरी लिस्ट

इस हादसे में आठ लोग घायल भी हो गए जिनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के महानिरीक्षक संजय गुंजियाल ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

Advertisements

इस बस हादसें में मारे गए 45 लोगों के परिवारों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुई बस दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

यह भी पढ़े:  Health Benefits of Milk: दूध पीने के फायदे और नुकसान के बारे में यहां जाने

ट्वीट में आगे कहा गया, मैं घायलों के लिए जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव कार्य जारी है और अधिकारी दुर्घटना स्थल पर हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं।

Updated On: July 1, 2018 2:51 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें