Coronavirus India Update: देश में 50 हजार से अधिक सामने आये कोरोना वायरस के नये मामले

Coronavirus India Update: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों फिर से लगातार वृद्धि होने लगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 58,886 नये मामले सामने आये हैं

Advertisements
Advertisements

Coronavirus India Update: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों फिर से लगातार वृद्धि होने लगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 58,886 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गयी है। इस दाैरान 32,987 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,64,637 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं.

आपको बता दें, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,886 नये मामले दर्ज किये गये जो अभी तक का सर्वाधिक कोरोना का मामला है. गुरुवार को 53,476 नये मामले दर्ज किये गये. इससे पहले बुधवार को 47,262 नये मामले जबकि मंगलवार को यह संख्या 40,715 सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़े:  कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, सबको मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

वहीं कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 257 दर्ज की गयी जबकि इससे पहले गुरुवार को यह आंकड़ा 251 दर्ज किया गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 5,55,04,440 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका हैं.

यह भी पढ़े:  Train 18: जाने, भारत की पहली बिना इंजन रेल 'ट्रेन-18' के खासियत के बारे में

 Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.

यह भी पढ़े:  भारतीय रेलवे की इस व्यवस्था से आपके आस-पास नहीं भटकेगा कोरोना वायरस, यहां जानिए कैसें

Updated On: March 26, 2021 2:30 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें