असम: चूहों ने कुतर दिए एसबीआई के एटीएम में रखे 12 लाख रूपये

Advertisements
Advertisements

असम के तिनसुकिया जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है, यहाँ के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) के एक एटीएम के अंदर रखे 12 लाख रुपये के नोटों को चूहों ने काट डाले है। इस एटीएम में 19 मई को कुल 29 लाख रुपये डाले गए थे।

खबरों के मुताबिक, स्टेट बैंक ये एटीएम कई दिनों से ख़राब पड़ा हुआ था। और जब एटीएम मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर पहुंचे और दरवाजा खोला, तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। एटीएम में रखे सभी नोटों को चूहों ने कुतर दिया था। तिनसुकिया स्थित एसबीआइ बैंक का एटीएम 20 मई को खराब हो गया था। और जब इंजीनियर 11 जून को मशीन सही करने के लिए वहां पहुंचे उनके होश उड़ गए क्योंकि वहां पर 500 और 2000 रुपये कटे हुए पड़े थे।

यह भी पढ़े:  New Parliament: जानिए भारत के नए संसद भवन की 10 विशेषताएं

मीडिया में यह मामला सामने आने के बाद बैंक अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. अब यह जांच का विषय है कि चूहे एटीएम के अंदर कैसे पहुंचे. बैंक अधिकारियों के अनुसार, चूहों ने कुल 12 लाख 38 हजार रुपये के नोट बर्बाद कर डाले।

Advertisements

ग्‍लोबल बिजनेस सल्यूशन नाम की कंपनी एटीएम की देखरेख और डिपॉजिट का काम करती है। उसने 19 मई को एटीएम में कुल 29 लाख रुपये डाले थे। उसके अगले ही दिन एटीएम ने काम करना बंद कर दिया था। एक बैंक अधिकारी ने कहा कि हम लगभग 17 लाख रुपये बचा पाए हैं।

यह भी पढ़े:  वायरल: अंकल के इस वीडियो को देख कर गोविंदा भी शरमा जायेंगे

हलाकि, एसबीआई की तरफ से तिनसुकिया पुलिस थाने में इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Updated On: June 19, 2018 10:45 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें