Aadhaar Card Types: UIDAI जारी करता है 4 प्रकार के आधार कार्ड, जानिए आपके लिए कौन-सा है जरूरी ?

Types of Aadhaar Card : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कुल 4 तरह के आधार कार्ड को लॉन्च किया है। तो चलिए जानते है आधार कार्ड के उन 4 प्रकारों के बारे में.

Aadhaar Card Types: UIDAI जारी करता है 4 प्रकार के आधार कार्ड, जानिए आपके लिए कौन-सा है जरूरी ?
Aadhaar Card Types: UIDAI जारी करता है 4 प्रकार के आधार कार्ड, जानिए आपके लिए कौन-सा है जरूरी ?
Advertisements
Advertisements

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसका उपयेाग बैंक, सरकारी नौकरी, व्यापार व किसी भी कागजी कामों में एक पहचान के रूप में किया जाता है. यह कार्ड हर भारतीयों के लिए एक महत्पूर्ण दस्तावेज है. लेकिन क्या आप जानते हैं आधार कार्ड एक नहीं बल्कि 4 तरह के होते हैं.

रिपोर्ट की माने तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कुल 4 तरह के आधार कार्ड को लॉन्च किया है। तो चलिए जानते है आधार कार्ड के उन 4 प्रकारों के बारे में.

यह भी पढ़े:  Income Tax Slab 2020: बजट में बड़ा ऐलान, पांच लाख के इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स
Advertisements

पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card)

पीवीसी आधार कार्ड (Aadhaar Card) को यूआईडीएआई द्वारा जारी किया गया है। यह आधार का सबसे नया रूप है। जिसमें डिजिटल रूप से सुरक्षित क्यूआर कोर्ड, फोटोग्राफ सहित कई सुरक्षा विशेषताएं दी गई है। इस कार्ड को आप वर्चअल आईडी, आधार नम्बर अथवा आधार नामांकन आईडी का उपयोग करके एक तय फीस पे करके आर्डर कर सकते है। जो पोस्ट ऑफिस की मदद से आपके द्वारा दिए गए सीधे पते पर भेजा जाता है.

Advertisements

Aadhaar Card: बिना ओटीपी के आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें? जानिए यहां आसान प्रोसेस

यह भी पढ़े:  घर बैठें आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे करें लिंक, यहां जानिए

ई-आधार (E Aadhar Card)

ई आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक डिजिटली कार्ड है। जिसका उपयोग फोन द्वारा किया जाता है। प्रोटेक्शन के लिए इसे यूआईडीएआई द्वारा पेश किया गया है। जिसे स्मार्टफोन में ई-आधार के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इस कार्ड में केवल 4 अंक दिखाई देते है। जिसका उपयोग डाटा को सेव करने के लिए होता है। फोन में इस कार्ड को खोलने के लिए एक पसवर्ड की जरूरत होती है।

एम आधार कार्ड (mAadhaar Card)

ज्यादातर लोग अपना डॉक्यूमेंट डिजिटल ही अपने फोन में सेव रखते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई ने एक मोबाइल एप्लिकेशन पेश किया है। यह एप्लिकेशन लोगों की मदद के लिए लांच किया गया है। जिसे फोन में डाउनलोड करके आधार (Aadhaar Card) की ई कॉपी अपने पास रख सकते है। जिसमें कोई चार्ज नहीं लगता है। फोन की मदद से जब इसे आप डाउनलोड करते हैं तो इसे एम आधार कार्ड कहा जाता है।

यह भी पढ़े:  Aadhaar Pan Card Linking: आधार को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें, यहां जानिए

आधार लेटर (Aadhaar Letter)

आधार लेटर उस समय उपयोग में आता है जब आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपका गुम हो जाता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इमरजेंसी में इस लेटर को डाउनलोड कर सकता है। जिसे केवल ओटीपी के जरिए ही डाउनलोड किया जा सकता है.

E-Aadhaar PDF: घर बैठे मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?

 

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: January 31, 2025 9:22 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें