Chhath Puja 2022 wishes: छठ पूजा पर दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें ये शुभकामना संदेश

Chhath Puja Wishes​, SMS, Quotes And Whatsapp Status in Hindi: इस अवसर पर हम आपके लिए यहां पर दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा करने के लिए कुछ छठ पूजा की शुभकामनाएं, बधाई और एसएमएस लेकर आएं.

Chhath Puja 2022 wishes: छठ पूजा पर दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें ये शुभकामना संदेश (Image Source: Pixabay)
Chhath Puja 2022 wishes: छठ पूजा पर दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें ये शुभकामना संदेश (Image Source: Pixabay)
Advertisements
Advertisements

Chhath Puja 2022 wishes: छठ पूजा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाए जाने वाले प्राचीन त्योहारों में से एक है. चार दिवसीय ये त्योहार सूर्य भगवान और छठी मैया की पूजा के लिए समर्पित है. छठ कार्तिक के महीने में पड़ता है, जो आमतौर पर अक्टूबर या नवंबर महीने में होता है.

हाइलाइट्स

छठ पूजा (Chhath Puja 2022) दिवाली के चार दिन बाद शुरू होती है. इस वर्ष यह पर्व 28 अक्टूबर 2022 को नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है, जिसके बाद 29 अक्टूबर को लोहंडा और खरना, 30 अक्टूबर को संध्या अर्घ और 31 अक्टूबर को उषा अर्घ और पारण होगा. 

यह भी पढ़े:  Diwali 2024 Wishes Images: इन खास संदेशों से अपनों को दें दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएं और बधाई
Advertisements

इस अवसर पर हम आपके लिए यहां पर दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा करने के लिए कुछ छठ पूजा की शुभकामनाएं, बधाई और एसएमएस लेकर आएं.

Advertisements

छठ पूजा 2022 की शुभकामनाएं (Chhath Puja 2022 Wishes, Quotes)

छठ पूजा का पावन पर्व,
ये है सूर्य देव की पूजा का पर्व,
करो मिलकर सूर्य देवता को प्रणाम
और बोलो सुख शांति दे अपार

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
छठ पूजा 2022 का हमसब करें स्वागत।

यह भी पढ़े:  Chhath Puja 2022 Geet: शारदा सिन्हा और खेसारी लाल के प्रसिद्ध छठ पूजा गीत

छठ पूजा आए बनके उजाले
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
यही दुआ करते है आपके ये चाहने वाले दोस्त
छठ पूजा की बधाई हो।

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो।
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई हो…

छठ पूजा का सुंदर त्योहार, त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का, त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
हैप्पी छठ पूजा 2022।

आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति आपर,
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार

छठ का पूजा जो करता है ,
सकुन दिल को मिलता है ,
सुबह सुबह जो जाते घाट पे ,
हर्ष भी उल्लाश देखने को मिलता है ,
कितने भक्त है छठी मईया के ,
देख के मन खुश हो जाता है।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए !!

यह भी पढ़े:  Chhath Puja 2023: छठी मैया की पूजा के लिए कौन सी चीजें जरुरी है? जानिए इसका सही उपाय

इस पूजा में तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा
Happy Chhath Pooja 2022

Bhojpuri Chhath Puja Geet 2022: सुनें खेसारी लाल यादव के प्रसिद्ध छठ पूजा गीत

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

[ajax_load_more]

Updated On: February 12, 2023 10:09 am

संबंधित खबरें