Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये दिल छूने वाले बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश

Happy Dhanteras 2024 Wishes Quotes in Hindi: आज के इस लेख में हम आपके लिए धनतेरस पर कुछ बधाई और शुभकामना संदेश लेकर आए है जिन्हे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर उन्हें सुख-समृद्धि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये दिल छूने वाले बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये दिल छूने वाले बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
Advertisements
Advertisements

Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस के त्योहार को दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है. यह पर्व कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. धनतेरस पर माँ लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती है. इस दिन लोग अपने घरों में साफ-सफाई करते हैं और माँ लक्ष्मी का स्वागत करते हैं ताकि उनके घर में सुख और समृद्धि आए. इस दिन शाम को लोग अपने घर के द्वार पर और आंगन में दीपक जलाते हैं. धनतेरस को धनत्रयोदशी का त्योहार भी कहा जाता है. हिंदू धर्म शास्त्रों क अनुसार, भगवान धनवंतरी के प्रकट होने के उपलक्ष्य में धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.

दिवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शानदार मैसज और कोट्स

यह भी पढ़े:  Diwali 2020: विराट कोहली से लेकर सेहवाग, दिवाली पर इन खिलाड़ियों ने दी देशवासियों को बधाई
Advertisements

आज के इस लेख में हम आपके लिए धनतेरस पर कुछ बधाई और शुभकामना संदेश लेकर आए है जिन्हे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर उन्हें सुख-समृद्धि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisements

Happy Dhanteras 2024 Wishes in Hindi | धनतेरस की शुभकामनाएं, कोट्स और मैसेज

  1. सोने का रथ,
    चांदी की पालकी,
    बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,
    देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
    धनतेरस 2024 की बधाई.
  2. सफलता कदम चूमती रहे,
    खुशी आसपास घुमती रहे,
    यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए,
    लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए।
    हैप्पी धनतेरस 2024 का त्योहार.
  3. खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं,
    सेहत में चार चांद लगाए,
    लोग तो सिर्फ चांद पर गए,
    आप उस से भी ऊपर जाए,
    हैप्पी धनतेरस 2024.
  4. दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
    परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
    होती रहे हमेशा अपार धन की बौछार
    ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
    शुभ धनतेरस 2024
  5. धन की बरसात हो,
    खुशियों का आगाज हो,
    माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो,
    धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  6. खुशियां आये सुख समृद्धि आये,
    घऱ आपके मां लक्ष्मी आये,
    कर के आप पर अपनी कृपा,
    आपकी ख्वाहिशें पूरी कर जाएं.
    हैप्पी धनतेरस 2024
  7. धनतेरस का शुभ दिन आया
    सबके लिए नई खुशियां लाया
    लक्ष्मी-गणेश विराजे घर में
    सदा रहे सुखों की छाया
    शुभ धनतेरस 2024
  8. आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
    मां लक्ष्मी का वास हो,
    संकटों का नाश हो,
    उन्नति का सिर पर ताज हो,
    घर में शांति का वास हो।
    शुभ धनतेरस 2024
  9. धन धान्य भरी है धनतेरस
    धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
    माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
    आओ मिल करें पूजन उनका
    जो हैं जीवन की उद्धारक
  10. लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे
    हर कोई आपसे मिलने को तरसे
    भगवान आपको दे इतने पैसे
    कि आप चिल्लर पाने को तरसें…
यह भी पढ़े:  Diwali 2025 Wishes & Quotes: दिवाली पर अपने प्रिय रिश्तेदारों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश और कोट्स

दिवाली के दिन भूलकर भी न करें ये 8 काम, होगा बुरा परिणाम….

यह भी पढ़े:  Happy New Year 2024 Wishes: नववर्ष पर अपने प्रियजनों को भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

संबंधित खबरें