Diwali 2024 Wishes Images: इन खास संदेशों से अपनों को दें दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएं और बधाई

Diwali 2024 Wishes Images in Hindi: आज के इस लेख में हम आपके लिए दीपावली पर खास बधाई संदेश लेकर आएं है, जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर उनको शुभकामनाएं दे सकते है.

Diwali 2024 Wishes Images: इन खास संदेशों से अपनों को दें दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएं और बधाई
Diwali 2024 Wishes Images: इन खास संदेशों से अपनों को दें दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएं और बधाई
Advertisements
Advertisements

Diwali 2024 Wishes Images in Hindi: दिवाली क पर्व हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024, दिन गुरूवार को मनाई जाएगी. इस दिन लोग अपने घरो की साफ-सफाई करते है और आतिशबाजी करते हैं. दिवाली को प्रकाश का त्योहार भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन लोग अपने घरों में दीपक से सजाते हैं. दिवाली का पर्व खुशी और समृद्धि का प्रतीक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ जीने की प्रेरणा देता है।

हाइलाइट्स

आज के इस लेख में हम आपके लिए दीपावली पर खास बधाई संदेश लेकर आएं है, जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर उनको शुभकामनाएं दे सकते है.

यह भी पढ़े:  Children Day 2022: इन शानदार मैसेज और कोट्स के जरिए बच्चों को दें बाल दिवस की शुभकामनाएं
Advertisements

Diwali Wishes 2024 Wishes Images in Hindi | दिवाली की शुभकामनाएं 2024

दीपावली आयी लाखों खुशियां लायी,
साथ में आपकी याद भी लायी !
शुभ दीवापली 2024 !

Advertisements

दीपक की रोशनी से दिल को आबाद करो,
आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ।

यह भी पढ़े:  Navratri 2022 Wishes: शारदीय नवरात्रि पर मां के भक्तों को भेजें ये शानदार मैसेजेस और कोट्स
Diwali Wishes 2023
Image Credit: Pixabay

दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,सब यूँ ही मुस्कुराते रहें !
शुभ दिवाली 2024

आया-आया दिवाली का त्योहार लाया,
संग अपने खुशियों की सौगात लाया,
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो..

Image Credit: Pixabay

दीपों का ये पावन त्यौहार, आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार,
शुभ दीपावली 2024

Image Credit: Pixabay

इस पवित्र त्योहार पर, आपके जीवन में खुशियाँ, समृद्धि और सारे अच्छे पल आएं.
आपकी दीपावली प्रकाशमय हो और आपके परिवार के साथ समृद्धि और सुख लाए.
शुभ दीपावली 2024

यह भी पढ़े:  Diwali 2022 Wishes: दिवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शानदार मैसज और कोट्स

ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना,
शुभ दीपावली 2024

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो,
दिवाली की शुभकामनाएं.

Image Credit: Pixabay

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्यसे जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ आधारके साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaarऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaarपर क्लिक करें.

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें