Happy New Year 2023 Wishes: इन शानदार मैसेज और शायरी के जरिए दें अपनों को नववर्ष की शुभकामनाएं

Happy New Year 2023 Wishes in Hindi: नए साल पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नववर्ष की बधाई देते है. इसलिए आज हम आपके लिए यहां कुछ शानदार मैसेज, नए साल की शुभकामनाएं फेसबुक बधाई, व्हाट्सएप संदेश और कोट्स लेकर आए हैं.

New Year 2023 Wishes: इन मैसेज के जरिए नए साल पर अपनों को दें नववर्ष की शुभकामनाएं
New Year 2023 Wishes: इन मैसेज के जरिए नए साल पर अपनों को दें नववर्ष की शुभकामनाएं
Advertisements
Advertisements

Happy New Year 2023 Wishes: प्रत्येक वर्ष के अंत में एक नए साल की शुरुआत होती है. घटनापूर्ण 2022 अब कुछ ही दिनों में जाने वाला है और अब अपने घर के दरवाजे पर साल 2023 की घंटी बजने वाली है. आइए हम लोग प्रार्थना करते हैं कि नया साल देश के सभी लोगो के लिए सौभाग्य लेकर आए और देश में सुख शांति कायम रहे. पूरे विश्व में शांति, प्रेम और सद्भाव हो.

नए साल पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नववर्ष की बधाई देते है. इसलिए आज हम आपके लिए यहां कुछ शानदार मैसेज, नए साल की शुभकामनाएं फेसबुक बधाई, व्हाट्सएप संदेश और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने परिवार, दोस्तों और परिचितों को भेजकर नए साल की बधाई दे सकते है.

यह भी पढ़े:  Wedding Anniversary Wishes: पति, पत्नी और दोस्तों के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ
Advertisements
Advertisements

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy New Year 2023 Wishes In Hindi

  1. भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले कल को, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल. नए साल की शुभकामनाएं
  2. जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार! नये साल की बेला पर झूल रहा संसार, अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार, मंगलमय हो आपके लिए 2023 का साल
  3. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं, जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं, नये साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं, चलो हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं.
  4. मेरी दुआ हैं कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें, 52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन मजेदार रहें. नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
यह भी पढ़े:  Happy New Year 2022 Wishes, Messages, Quotes to share with your loved ones

नए साल की शुभकामनाएं – Happy New Year 2023 Quotes In Hindi

  1. आ गले लग जा मेरे यार दे दू जादू की झप्पी दो, चार दिन ऐसे ही कट जाये ज़िन्दगी विदआउट एनी रिस्क इस उम्मीद के साथ विश यू अ वैरी हैप्पी न्यू इयर 2022
  2. फूल खिलेंगे गुलशन में तब खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादे ही बस संग रह जाएँगी, आओ जश्न मानते है नए साल का साथ मिलकर, नए साल की पहली सुबह ही खुशियां जो अनगिनत लाएगी.
  3. पूरे हो आपके सारे Aim, सदा बढ़ती रहे आप की Fame, मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती, और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती. विश यू ए हैप्पी न्यू इयर 2023
  4. नए साल आए बनके उजाला खुल जाये आप की किस्मत का ताला, हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला, क्योंकि कल है नया साल आने वाला.
यह भी पढ़े:  Happy New Year Wishes 2022: नए साल पर रिश्तेदारों को भेजे ये शुभकामनाएं और कोट्स

नए साल पर बधाई सन्देश – Happy New Year 2023 Shayari In Hindi

  1. सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से. नव वर्ष की शुभकामनाएं
  2. खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला! नया साल मुबारक
  3. लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जाएगा एक दिन बाद नया साल आएगा, आज ही आपको (हैप्पी न्यू ईयर) विश कर दूं, वरना ये बाजी कोई मार जाएगा.
  4. कोई दुःख ना हो कोई गम ना हो, कोई आंख कभी भी किसी का नाम ना हो, कोई दिल किसी का ना तोरी, कोई साथ किसी का ना चोरी, बस प्यार का दरया बहता हो, आए काश 2023 ऐसा हो.
  5. हम आपके दिल मे रहते हैं, सारे दर्द आपके सहते हैं, कोई हमसे पहले विश न कर दे. आपको, इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं…हैप्पी न्यू ईयर 2023

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: February 12, 2023 9:56 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें