Happy New Year 2024 Quotes: नए साल पर इन कोट्स के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं और बधाई

Happy New Year 2024 Quotes: नए साल के मौके पर लोग संकल्प लेंते हैं कि जो पिछले साल उन्होंने जो गलतियां की है वो नए साल में नहीं करेंगे.

Happy New Year 2024 Quotes नए साल पर इन मैसेज के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं और बधाई (Image Credit: Pixabay)
Happy New Year 2024 Quotes नए साल पर इन मैसेज के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं और बधाई (Image Credit: Pixabay)
Advertisements
Advertisements

Happy New Year 2024 Quotes: नए साल के मौके पर लोग संकल्प लेंते हैं कि जो पिछले साल उन्होंने जो गलतियां की है वो नए साल में नहीं करेंगे. दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल के आगमन पर बधाई संदेश जरूर भेजें. इसलिए यहां हम आपके लिए कुछ मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने किसी खास को भेजकर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy New Year 2024 Quotes In Hindi

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
नए साल की शुभकामनाएं

यह भी पढ़े:  Maha Navami 2022 Wishes: महानवमी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं
Advertisements

जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल

Advertisements

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नये साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं..

मेरी दुआ हैं कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन मजेदार रहें
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

आ गले लग जा मेरे यार दे दू जादू की झप्पी दो,
चार ऐसे ही कट जाये ज़िन्दगी विथौत एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश यू अ वैरी हैप्पी न्यू इयर 2024

यह भी पढ़े:  Ganesh Chaturthi 2024 Wishes Images: गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर अपने रिश्तेदारों को ये मैसेज और फोटोज भेजकर दें शुभकामनाएं

फूल खिलेंगे गुलशन में तब खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादे ही बस संग रह जाएँगी,
आओ जश्न मानते है नए साल का साथ मिलकर,
नए साल की पहली सुबह ही खुशियां जो अनगिनत लाएगी !

पूरे हो आपके सारे Aim,
सदा बढ़ती रहे आप की Fame,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती.
विश यू ए हैप्पी न्यू इयर 2024

नए साल आए बनके उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला
क्योंकि कल है नया साल आने वाला

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं

यह भी पढ़े:  Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामनाएं

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक

लम्हा लम्हा वाक़्त गुजर जाएगा
एक दिन बाद नया साल आएगा
आज ही आपको (हैप्पी न्यू ईयर) विश कर दूं
वरना ये बाजी कोई मार जाएगा.

हम आपके दिल मे रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न करदे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर 2024

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

संबंधित खबरें