Happy New Year 2024 Wishes: नववर्ष पर अपने प्रियजनों को भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश

Happy New Year 2024 Wishes in Hindi: इस दिन लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलते हैं और एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए इन शुभकामनाओं का यूज़ कर सकते हैं.

Happy New Year 2024 Wishes नववर्ष पर अपने प्रियजनों को भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश (Image Credit: Pixabay)
Happy New Year 2024 Wishes नववर्ष पर अपने प्रियजनों को भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश (Image Credit: Pixabay)
Advertisements
Advertisements

Happy New Year 2024 Wishes: नए साल का आगमन एक ऐसा अवसर है जो एक नई शुरुआत करने के लिए लोगों को प्रेरित करता है. यह एक समय होता है जब लोग अपने पुराने वर्ष के अनुभवों को पीछे छोड़ते हैं और नए वर्ष में नई उम्मीदों और आशाओं के साथ आगे बढ़ते हैं. लोग नए साल के मौके पर उपहार, कार्ड, फूल, मिठाई और चॉकलेट भेंट करते हैं तो वही कुछ लोग नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टियां, डांस, संगीत, आतिशबाजी और खाना-पीने का आनंद लेते हैं.

नए साल का उत्सव खुशी, उमंग और आशा के साथ मनाया जाता है. यह हमें अपने आप को बेहतर बनाने और कुछ नया सीखने का मौका देता है. इस दिन लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलते हैं और एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए इन शुभकामनाओं का यूज़ कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:  Diwali 2021 Wishes in Hindi: दिवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं
Advertisements

New Year Wishes 2024 in Hindi | नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई संदेश

नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नववर्ष 2024 में शुभकामनाएं

फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का आनन्द लीजिए
नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं

आशा है कि आने वाले साल का हर दिन खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए.
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं.

गणेश दूर करे सब विघ्न आपके, लक्ष्मी बैठें दोनों हाथ।
खुशियां आपके सदा कदम चूमे, तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी, राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको, यही दुआ है मेरी आज।

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं

मायूसी रहे आपसे कोंसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नववर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं

यह भी पढ़े:  Basant Panchami 2023 Wishes - बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं

नया साल, नई उम्मीदें, नया विचार और नई शुरुआत,
भगवान करे आपकी हर सपना हकीकत बन जाये.

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नये साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नया साल मुबारक

आशा है नया साल आपके लिए सफलता की नई उंचाई और खुशहाली लेकर आए
नया साल मुबारक हो!

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसालो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो बी हो पल
खुसिशां लेकर आयेगा आने वाला कल
नए साल 2024 की शुभकामनाएं!

Updated On: January 26, 2024 9:34 am

संबंधित खबरें