Happy New Year Wishes 2022: नए साल पर रिश्तेदारों को भेजे ये शुभकामनाएं और कोट्स

Advertisements
Advertisements

Happy New Year Wishes 2022 in Hindi: नया साल सभी लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है हर व्यक्ति इस दिन अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को इस दिन कुछ ऐसा करना चाहता है जो कि उन्हें अच्छा लगे और उनके लिए ये दिन ख़ास भी हो. आज के समय में इंटरनेट के अधिक उपयों में होने की वजह से ज्यादातर लोग न्यू ईयर की बधाई व्हाट्सप्प व फेसबुक पर ही देते है.

इसके लिए आप भी बधाई हमारे द्वारा बताई गयी बधाई सन्देश, विशेज, स्टेटस के माध्यम से दे सकते है. वैसे नया साल का पहला दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इसलिए हम लोग बड़े धूम धाम से नए साल का स्वागत करते है. चलिए देखते हैं कुछ न्यू ईयर मैसेज (Happy New Year Wishes 2022 ) के बारे में, जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:  नए साल पर भारतीय गेंदबाज Umesh Yadav बने पिता, पत्नी तान्या ने बेटी को दिया जन्म
Advertisements
Advertisements

Happy New Year Wishes 2022 in Hindi

  • नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
    नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
    नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
    नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
    नए वर्ष हार्दिक बधाई 2022
  • आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
    सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
    आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
    और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
  • सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
    सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
    हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
    यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
  • ये फूल ये खुशबू ये बहार !
    तुमको मिले ये सब उपहार !!
    आसमा के चाँद और सितारे !
    इन सब से तुम करो सृंगार !!
    तुम खुश रहों आवाद रहों..
    खुशियों का हो ऐसी फुहार !
    हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
    दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
    जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!
  • आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
    और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
    यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
    आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
यह भी पढ़े:  Makar Sankranti 2023 Wishes: मकर संक्रांति पर अपनों को ये मैसेज भेजकर दे शुभकामनाएं

Happy New Year Wishes in Hindi

  • बीत गया जो साल, भूल जाए
    बीत गया जो साल, भूल जाए
    इस नए साल को गले लगाये!
    करते है दुआ हम रब से सर झुका के
    इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
  • दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
    खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
    नाम है मेरा एस सम एस,
    आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
  • पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
    पुराना साल सबसे हो रहा है दूर!
    क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
    पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम!
    नया साल आया है चलो…धूम मचाले, धूम मचाले धूम!
  • मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
    चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
    पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
    यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
  • कबीर जी ने कहा था,
    कल करे सों आज कर,
    आज करे सों अब,
    नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब
    नव वर्ष की शुभकामनायें!
यह भी पढ़े:  Happy New Year 2023 Wishes: इन शानदार मैसेज और शायरी के जरिए दें अपनों को नववर्ष की शुभकामनाएं

Best Wishes for Happy New Year 2022

  • एक – खूबसूरती!
    एक – ताजगी!
    एक – सपना!
    एक – सच्चाई!
    एक – कल्पना!
    एक – अहसास!
    एक – आस्था!
    एक – विश्वास!
    यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
  • डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
    तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
    खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
    तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट!

 New Year Wishes in Hindi for Friends

  • आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
    सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
    आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
    खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!
  • सबके दिलो में हो सबके लिये प्यार,
    आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
    इस उमीद के साथ आओ भूल के सारे गुम,
    न्यू इयर 2017 को हम सब कारे वैलकम!
  • दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी;
    तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;
    खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;
    तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट..

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: February 12, 2023 10:50 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें