Sawan 2023 Wishes: सावन पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये भक्तिमय शुभकामनाएं

Happy Sawan 2023 Wishes in Hindi: आज हम आपके लिए लेकर आएं है सावन के ऊपर कुछ बेहतरीन और शानदार शुभकामनाए बधाई, स्टेटस, मेसेज, एसएमएस जिन्हें आप सावन के शुभ अवसर पर हैप्पी सावन 2023 विशेस को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Sawan 2023 Wishes: सावन पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये भक्तिमय शुभकामनाएं
Sawan 2023 Wishes: सावन पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये भक्तिमय शुभकामनाएं
Advertisements
Advertisements

हिन्दू धर्म में हर त्यौहार का अपना एक अलग ही महत्व है. इस साल सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है. भगवान शिव को सावन का महीना बहुत प्रिय है. इस महीने भक्त और श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिपूर्वक पूजा करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जो भक्त सावन महीने में भगवान शिव के लिए सोमवार का व्रत रखते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं भगवान शंकर जरूर पूरी करते है.

जिस तरह किसी भी त्योहार में लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं ठीक उसी प्रकार लोग सावन महीने में भी लोग अपने दोस्तों,परिवारजनों और पड़ोसियों को सावन बधाई सन्देश (Happy Sawan 2023 Wishes), सावन के कोट्स, सावन के स्टेटस भेजकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.

यह भी पढ़े:  Shardiya Navratri 2023 Wishes: नवरात्रि के पावन अवसर पर अपनों को दीजिए शुभकामनाएं
Advertisements

इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं है सावन के ऊपर कुछ बेहतरीन और शानदार शुभकामनाए बधाई, स्टेटस, मेसेज, एसएमएस जिन्हें आप सावन के शुभ अवसर पर हैप्पी सावन 2023 विशेस को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Advertisements

सावन 2023 की शुभकामनाएं | Happy Sawan 2023 Wishes in Hindi

  1. कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
    वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
    नमो नमो:
    आप सभी को शिवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनायें!
  2. हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
    करम तो मैं करता जाऊंगा
    क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है.
    ऊं नमः शिवाय
  3. भक्ति में है शक्ति बंधू,
    शक्ति में संसार है,
    त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
    उन शिव जी का आज त्यौहार है..
    सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..
यह भी पढ़े:  Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामनाएं

सावन 2023 की शुभकामनाएं | Sawan 2023 Quotes in Hindi

  1. शिव की भक्ति से नूर मिलता है
    सबके दिलों को सुकून मिलता है
    जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
    उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
    जय भोलेनाथ। हैप्पी सावन शिवरात्रि!!
  2. शिव की महिमा होती है अपरंपार,
    जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार;
    चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में;
    मिल कर बाँट लें हम भोले का यह प्यार
    शिवरात्रि की शुभ कामनायें!
  3. काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
    जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
    जय महाकाल

सावन 2023 की शुभकामनाएं | Sawan 2023 Messages in Hindi

  1. शिव की महिमा अपरंपार,
    शिव करते सबका उद्धार,
    उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे, और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें
    ओम नम: शिवाय!
  2. भक्ति में है शक्ति बंधु,
    शक्ति में संसार है,
    त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का ये मास है.
  3. राम भी उसका रावण उसका
    जीवन उसका मरण भी उसका..
    तांडव है और ध्यान भी वो है,
    अज्ञानी का ज्ञान भी वो है..
  4. ऊं नमः शिवाय
    कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|
    तीन लोक नौ खंड में,
    महाकाल से बड़ा न कोय..
    जय श्री महाकाल
यह भी पढ़े:  Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये दिल छूने वाले बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश

हैप्पी सावन 2023 स्टेटस | Happy Sawan 2023 Quotes In Hindi

  1. हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं, और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं ! ॐ नमः शिवाय्
  2. करू क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी!! जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी..
  3. पवित्र सावन मास के पहले सोमवार के अवसर पर आप सभी को सपरिवार अनन्त शुभकामनाये.
  4. भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है.. सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..
  5. हेसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है करम तो मैं करता जाऊंगा क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है. ॐ नमः शिवाय

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: August 18, 2023 9:59 pm

संबंधित खबरें