भारत 8वीं बार चुना गया सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य, पाकिस्तान ने कही ये बात

UN Security Council: भारत को 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुन लिया गया है. भारत साल 2021-22 बीच सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर मौजूद रहेगा.

Advertisements
Advertisements

इस कोरोना काल में जहा पूरी दुनिया परेशान हैं तो वही हमारे देश भारत के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है. जी हाँ, भारत को 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुन लिया गया है. भारत साल 2021-22 बीच सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर मौजूद रहेगा. बता दें भारत के पक्ष में 192 वोटों में से 184 वोट पड़े.

इसके पहले भारत साल 1950-51, 1967-68, 1972-73, 1977-78, 1984-85, 1991-92 और 2011-12 में सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर कार्य कर चुका है.

यह भी पढ़े:  भारी बारिश से मुंबई में फुटओवर ब्रिज स्लैब गिरा, 5 घायल
Advertisements

पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान, इस मुद्दे पर चर्चा के लिए 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Advertisements

भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर चुने जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्यों को धन्यवाद देतें हुए कहा कि, “भारी समर्थन के लिए आभारी हूं, भारत यूएनएससी के गैर-स्थायी सदस्य सीट के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुआ है.”

यह भी पढ़े:  Coronavirus India Update: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14.83 लाख के पार

आपको बता दें, सुरक्षा परिषद के नए सदस्य को दो तिहाई वोट जीतने की आवश्यकता होती है. इसलिए भारत को अस्थायी सदस्य चुने जाने के लिए मात्र 128 वोट चाहिए था. लेकिन भारत को 192 में से 184 वोट मिले हैं.

पाकिस्तान का रिएक्शन

हालांकि पाकिस्तान इससे बेहद परेशान और दुखी है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत का संयुक्त राष्ट्र संघ में सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य चुना जाना एक चिंता का विषय है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने कहा है कि भारत का सुरक्षा परिषद में अस्थाई रूप से शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन हमारे लिए यह निश्चित तौर पर एक चिंता का विषय है.

यह भी पढ़े:  बीएस येदियुरप्पा कल लेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ, 15 दिन में साबित करना होगा बहुमत

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सदस्य

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कुल 15 देश हैं। इनमें से पांच (अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन) स्थायी सदस्य हैं। जबकि हर साल संयुक्त राष्ट्र महासभा दो साल के कार्यकाल के लिए पांच अस्थायी सदस्यों का चुनाव करती है.

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब शहीदों के परिवारों को मिलेगी इतने रुपए की आर्थिक सहायता

इनपुट- एजेंसी, ज़ी न्यूज़

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: June 18, 2020 2:09 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें