Makar Sankranti Wishes: इस मकर संक्रांति पर दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं

Advertisements
Advertisements

Makar Sankranti Wishes: हिंदू पंचांग के मुताबिक देश में मकर संक्रांति का पर्व कुछ जगहों पर 14 जनवरी को मनाया गया है और कुछ जगहों पर या 15 जनवरी को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. मकर संक्रांति में ‘मकर’ शब्द मकर राशि को दर्शाता है जबकि ‘संक्रांति’ का अर्थ संक्रमण अर्थात प्रवेश करना है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है.

हाइलाइट्स

मकर संक्रांति के दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश भी करते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे मैसेजेस बता रहे हैं जो आप अपने दोस्तों, परिजनों आदि को Makar Sankranti 2021 के मौके पर Whatsapp, SMS कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:  Happy Anniversary Wishes: 30+ शानदार शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, कोट्स और व्हाट्सएप स्टेटस
Advertisements
Advertisements

हैप्पी मकर संक्रांति 2021 – Makar Sankranti Wishes Quotes in Hindi

  1. तिल हम हैं, गुड़ आप
    मिठाई हम हैं, मिठास आप
    साल के पहले त्यौहार से हो रही
    आज शुरुआत
    आप को हमारी तरफ से
    हैप्पी मकर संक्रात 2021
  2. पल-पल सुनहरे फूल खिले,
    कभी ना हो कांटों का सामना!
    ज़िंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
    संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना!
    Happy Makar Sankranti 2021!
  3. मीठे गुड में मिल गया तिल,
    उडी पतंग और खिल गया दिल,
    हर पल सुख ओर हर दिन शांति,
    आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति…!!
  4. त्योहार नही होता अपना पराया,
    त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,
    तो मिला के गुंड में तिल,
    पतंग संग उड़ जाने दो दिल ||
    मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ…!!
  5. सूरज की राशि बदलेगी,
    बहुतों की किस्मत बदलेगी,
    यह साल का पहला पर्व होगा,
    जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगेंपर,
    मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
  6. मकर संक्रांति के दिन
    आपके जीवन का अँधेरा छंट जाये
    ज्ञान के प्रकाश से आपका जीवन
    उज्जवल हो जाये
    हैप्पी मकर संक्रांति
  7. मंदिर में बजी घंटियां
    सजी हैं आरती की थाली
    सूरज की रोशनी किरणों के साथ
    हैप्पी मकर संक्रांति
  8. मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
    मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
    दिल दी खुशी ते अपनेयां दा प्यार,
    मुबारक होने त्वानु मकर संक्रांति दा त्योहार।।
यह भी पढ़े:  Makar Sankranti 2021 Date: इस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

यह भी पढ़े:  Happy Holi 2023: होली पर अपने दोस्तों को ये तस्वीरें और वॉलपेपर भेजकर करें विश

Updated On: February 12, 2023 1:30 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें