May 2020 Festivals: ईद से लेकर बुद्ध पूर्णिमा तक, मई महीने पड़ रहे हैं कई महत्वपूर्व त्योहार

May 2020 Hindu Calendar: भारत में लॉकडाउन के बीच मई 2020 का महीना शुरू हो चूका है. मई महीने में बहुत से त्यौहार, व्रत और एकादशी पड़ने वाली है.

Advertisements
Advertisements

May 2020 Hindu Calendar: भारत में लॉकडाउन के बीच मई 2020 का महीना शुरू हो चूका है. मई महीने में बहुत से त्यौहार, व्रत और एकादशी पड़ने वाली है. मई में माता सीता जयंती, मोहिनी एकादशी, भगवान नृसिंह जयंती, भगवान बुद्ध जन्मोत्सव बुद्ध पूर्णिमा और ईद उल-फित्र (Eid Ul Fitr) समेत कई प्रमुख त्योहार और व्रत पड़ेंगे. तो आइये जानते है कि मई महीने में कौन-कौन से छोटे-बड़े व्रत,पर्व और त्यौहार कब-कब मनाएं जाएंगे।

Advertisements

मई 2020 व्रत और त्योहार (May 2020 Hindu Calendar)

  1. मंगलवार 5 मई- प्रदोष व्रत (शुक्लपक्ष)
  2. बुधवार 6 मई- भगवान नृसिंह जी की जयंती
  3. गुरुवार 7 मई- वैशाख पूर्णिमा
  4. गुरुवार 7 मई – भगवान बुद्ध जन्मोत्सव बुद्ध पूर्णिमा
  5. शुक्रवार 8 मई – देवर्षि नारद जयंती
  6. शुक्रवार 8 मई – गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती
  7. रविवार 10 मई – संकष्टी चतुर्थी व्रत है
  8. गुरुवार 14 मई – वृषभ संक्रांति
  9. शुक्रवार 15 मई -भक्त केवट जयंती
  10. सोमवार 18 मई – अचला, अपरा एकादशी व्रत
  11. मंगलवार 19 मई – प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
  12. बुधवार 20 मई – मासिक शिवरात्रि
  13. शुक्रवार 22 मई – शनि देव जयंती
  14. शुक्रवार 22 मई – ज्येष्ठ अमावस्या
  15. रविवार 24 मई – मुस्लिम पर्व ईद उल फित्र
  16. मंगलवार 26 मई – अष्ट विनायक चतुर्थी व्रत
  17. शनिवार 30 – माँ धुमावती की जयंती

हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: May 17, 2020 10:21 pm

Advertisements

Amit Kumar Mishra

मेरा नाम कृष्ण कांत है. मेरी रूचि स्पोर्ट की ख़बरों में है, मुझे क्रिकेट बहुत अच्छा लगता है. आप इस वेबसाइट पर क्रिकेट से जुड़ी हर खबर पा सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *