लंदन में लॉन्च हुआ Oneplus 6 स्मार्टफोन, जाने इसके खास फीचर्स और कीमत

Advertisements
Advertisements

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 को लंदन में एक खास इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 8GB रैम के साथ 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी। इस स्मार्टफोन का पूरी दुनिया भर में बहुत लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.

हाइलाइट्स

Oneplus 6 तीन वेरिएंट में आने वाला स्मार्टफोन है। Oneplus 6 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत तकरीबन 42,900 रखी गई है। भारत में Oneplus 6 की लॉन्चिंग 17 मई को होगी और सेल की शुरुआत 21 मई से अमेज़न इंडिया पर होगी।

यह भी पढ़े:  Vivo V9 नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जाने इसके खास फीचर्स और कीमत
Advertisements

इस Oneplus 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का मुकाबला iPhone X और Samsung Galaxy S9 Plus जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. Oneplus 6 स्मार्टफोन में आईफोन x जैसा नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 लगा होगा।

OnePlus 6 स्मार्टफोन स्पेशिफिकेशंस 

अगर OnePlus 6 के स्पेशिफिकेशंस की बात करे तो, OnePlus 6 में 8GB रैम और 256 GB का स्टोरेज होगा. OnePlus का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड OxygenOS 5.1 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में Adreno 630 GPU के साथ 2.8GHz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,300mAh की बैटरी दी गई है.

अगर कैमरा की बात करे तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसमें स्लोमोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी दिया गया है

यह भी पढ़े:  Vivo S7e 5G स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (डुअल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz) 2×2 MIMO के साथ, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS, USB Type-C (v2.0) और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.

Updated On: November 30, 2022 2:36 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें