India Pakistan Tension: युद्ध के दौरान सायरन बजने पर अपनाएं ये जरूरी सुरक्षा नियम

India Pakistan Tension: आज के इस लेक में हम बताएंगे कि अगर आपके इलाके में युद्ध सायरन बजता है, तो उस समय आपको क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए, और किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।

India Pakistan Tension युद्ध सायरन के समय अपनाएं ये जरूरी सुरक्षा नियम (Image Credit: Pixabay)
India Pakistan Tension युद्ध सायरन के समय अपनाएं ये जरूरी सुरक्षा नियम (Image Credit: Pixabay)
Advertisements
Advertisements

India Pakistan Tension: कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से अब युद्ध की आशंका बढ़ गयी है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार के निर्देश पर 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी. आपको बता दें, जब मॉक ड्रिल के दौरान युद्ध सायरन भी बजाए जाएंगे. युद्ध सायरन (War Siren) बजना एक गंभीर चेतावनी होती है। ऐसी स्थिति में घबराने के बजाय सही और सतर्क कदम उठाना बेहद जरूरी होता है, ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सकें।

आज के इस लेक में हम बताएंगे कि अगर आपके इलाके में युद्ध सायरन बजता है, तो उस समय आपको क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए, और किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।

Advertisements

मॉक ड्रिल क्या है? (What is Mock Drill in Hindi)

मॉक ड्रिल एक पूर्व नियोजित अभ्यास (Practice Exercise) होता है, जिसे किसी आपातकालीन स्थिति जैसे आग लगना, भूकंप, बम धमाका, या युद्ध जैसी स्थिति में लोगों की तैयारी, प्रतिक्रिया और सुरक्षा प्रक्रिया को परखने के लिए किया जाता है।

Advertisements

अगर युद्ध सायरन बजे, तो तुरंत करें ये 7 काम

  1. घबराएं नहीं, शांत रहें और निर्देशों का पालन करें।
  2. रेडियो/टीवी/मोबाइल पर सरकारी निर्देश सुनें – अफवाहों से बचें।
  3. बंकर या सुरक्षित स्थान की ओर तुरंत जाएं (यदि उपलब्ध हो)।
  4. घर के अंदर रहें, सभी दरवाज़े-खिड़कियाँ बंद करें।
  5. अत्यावश्यक चीज़ें साथ रखें – पानी, टॉर्च, दवा, जरूरी कागज़ात।
  6. मोबाइल चार्ज रखें और परिवार को स्थिति की जानकारी दें।
  7. अगर बाहर हैं, तो खुले मैदान या खाली जगह में न जाएं, कवर लें।

युद्ध सायरन के दौरान ये गलतियाँ बिल्कुल न करें

  1. सायरन बजते ही बाहर निकलने की कोशिश न करें।
  2. सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी जानकारी न फैलाएं।
  3. अफवाहों या डर फैलाने वाले मैसेज से दूर रहें।

क्या तैयार रखें “War Emergency Kit” में?

  1. पानी की बोतलें
  2. खाने के पैकेट्स
  3. जरूरी दवाइयां
  4. मोबाइल पावर बैंक
  5. रेडियो
  6. आईडी और डॉक्यूमेंट्स
  7. मास्क और सैनिटाइज़र

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: May 6, 2025 9:05 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *