दूसरे फेज में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीका लगेगा.

Advertisements
Advertisements

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीका लगेगा. आपको बता दें, दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा.

यह भी पढ़े:  पीएम मोदी का कोरोना को लेकर मेगा प्लान, मंत्रियों और अफसरों को दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात का बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा घबराने की जरूरत नहीं है, दूसरे फेज में सभी को वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा. ऐसे में सभी सांसद और विधायक, जो 50 के ऊपर है, उनको दूसरे चरण में कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा.

बता दें, देश में अभी कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का पहला चरण चल रहा है, जिसके तहत 7 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाया जा चुका है. स्वास्थ्यकर्मियों के वैक्सीनेशन के बाद दूसरे फेज शुरू होगा. दूसरे चरण में सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाएगा.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: January 21, 2021 5:40 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें