POCO M5 स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

POCO M5 Price in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ‘POCO M5’ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. POCO M5 स्मार्टफोन 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ स्क्रीन के साथ आता है.

POCO M5 स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
POCO M5 स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Advertisements
Advertisements

POCO M5 Price in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ‘POCO M5’ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. POCO M5 स्मार्टफोन 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ स्क्रीन के साथ आता है. यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 SoC द्वारा संचालित चिपसेट द्वारा संचालित है. 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड और आर्म माली-जी57 एमसी2 ग्राफिक्स कार्ड के साथ आर्म कोर्टेक्स ए76 ऑक्टा-कोर द्वारा समर्थित, पोको एम5 सुचारू मल्टीटास्किंग, उन्नत गेमिंग प्रदर्शन और लैग-फ्री अनुभव प्रदान करता है.

हाइलाइट्स

POCO M5 कीमत

POCO M5 स्मार्टफोन का 4GB+64GB वैरिएंट 12,499 रुपये और 6GB+128GB वैरिएंट 14,499 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 13 सितंबर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़े:  Vivo Y83 स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स, कीमत
Advertisements

POCO M5 स्पेसिफिकेशन

POCO M5 के Specifications की बात करें तो यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच IPS LCD डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 3 में उपलब्ध है. अगर कैमरे की बात करें तो POCO M5 में 50MP का प्राइमरी सेंसर 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो लेंस उपलब्ध है. इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है.

POCO M5 स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
POCO M5 स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत ( Image: POCO India Twitter Handle)

POCO M5 में आप स्टोरेज की क्षमता माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिये बढ़ा सकते है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा, स्मार्टफोन में पावर बटन में एम्बेडेड एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है.

यह भी पढ़े:  सैमसंग गैलेक्सी जे 2 कोर 2020 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: September 6, 2022 8:04 am

Amit Kumar Mishra

मेरा नाम अमित कुमार मिश्रा हैं, मुझे जनरल न्यूज़, लाइफ़स्टाइल और जानकारीपूर्ण विषयों पर लिखने का अच्छा खासा अनुभव हैं। मै देश-दुनिया की ताज़ा खबरों, ट्रेंडिंग विषयों और जीवनशैली से जुड़े मुद्दों पर गहन रिसर्च कर सटीक और रोचक सामग्री प्रस्तुत करने का अनुभव है। मेरा उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय, आसान और उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि वे सूचित और जागरूक निर्णय ले सकें।

संबंधित खबरें