Republic Day Songs: गणतंत्र दिवस के मौके पर सुने ये देशभक्ति गाने, आपके दिल में जोश भर देंगे

Republic Day 2024 Songs; गणत्रंत दिवस के मौके पर हम आज आपके लिए कुछ देशभक्ति गाने (Republic Day Songs) लेकर आएं, जिन्हें सुनकर आप देशभक्ति के रंग में डूब जाएंगे.

Republic Day 2023 Songs: गणतंत्र दिवस के मौके पर सुने ये देशभक्ति गाने, आपके अंदर भर देंगे जोश
Republic Day 2023 Songs: गणतंत्र दिवस के मौके पर सुने ये देशभक्ति गाने, आपके अंदर भर देंगे जोश
Advertisements
Advertisements

Republic Day 2024 Best Songs: भारत अपना 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है, जो इस वर्ष गुरुवार को पड़ रहा है. इस साल भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आपको बता दें, भारत ने अपना संविधान 26 जनवरी, 1950 को अपनाया था. पहले स्वतंत्रता दिवस के महत्व का सम्मान करने के लिए संविधान सभा के सदस्यों ने फैसला किया कि संविधान 26 जनवरी को लागू किया जाएं, जिसे गणतंत्र दिवस के रूप में जाना जाता है.

हाइलाइट्स

हर 26 जनवरी को नई दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड होती है और राष्ट्र गान भी गाया जाता है. गणत्रंत दिवस के मौके पर हम आज आपके लिए कुछ देशभक्ति गाने (Republic Day Songs) लेकर आएं, जिन्हें सुनकर आप देशभक्ति के रंग में डूब जाएंगे.

यह भी पढ़े:  सुशांत सिंह केस: CBI जांच को प्रभावित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लगाया अड़ंगा, जारी किया ये फरमान
Advertisements

गणत्रंत दिवस पर देशभक्ति गानें- Republic Day 2024 Songs

1. ए आर रहमान का प्रसिद्ध देशभक्ति गाना ‘मां तुझे सलाम’. इस गाने की धुन हर देशभक्त के रोंगटे खड़े करने पर मजबूर कर देती है.

यह भी पढ़े:  गणतंत्र दिवस 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Advertisements

 

2. फिल्म केसरी का तेरी मिट्टी में देशभक्ति गाना बेहद इमोशनल कर देने वाला है।

3. लता मंगेशकर का गाना ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’ सुनकर आपके आँखों में आंसू आ जाएंगे।

4. फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का टाइटल ट्रैक देशवासियों के अंदर जोश और जुनून भरने के लिए काफी है.

यह भी पढ़े:  सारा अली खान को आज इन 20 कड़े सवालों का देना पड़े सकता है जवाब!

5. फिल्म परदेश का ‘आई लव माई इंडिया…’ गाना सुनकर आपके मन ने भारत देश के प्रति आप गर्व महसूस करेंगे .

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: October 19, 2024 8:10 pm

संबंधित खबरें