कराची के पार्किंग प्लेस में दिखे सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल

Advertisements
Advertisements

Salman Khan Viral Video: सलमान खान की लोकप्रियता भारत में ही नहीं पुरे दुनिया में फेमस है.फैंस उनके स्टाइल और हावभाव को कॉपी करने लगते है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमे सलमान खान का डुप्लीकेट दिखाई दे रहा है। ये वीडियो पाकिस्तान के कराची शहर का है जिसमे सलमान खान के जैसा दिखने वाला उनका एक हमशक्ल देखा गया. इस वीडियो में ये शख्स कराची के फेमस बॉल्टन मार्केट की पार्किंग में बाइक सेट करते देखा गया.

यह भी पढ़े:  कैंसर से लड़ रही Sonali Bendre ने Friendship Day पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया

इस वीडियो को कराची के ही एक जर्नलिस्ट और सोशल मीडिया एक्ट‍िविस्ट ने शेयर किया है और लिखा सलमान भाई जान कराची में क्या कर रहे है. इस वीडियो में दिख रहा शख्स हूबहू सलमान खान जैसा दिखाई दे रहा है। बिलकुल सलामन जैसी शक्ल, वैसी ही बॉडी देखकर हर किसी का हैरान रह जाना लाज़मी है।

फैंस के बीच जैसे ही ये वीडियो पहुंचा तो हर कोई ना सिर्फ हैरान रह गया बल्कि यही समझ बैठा की ये सचमुच में सलमान खान ही है और ये वीडियो किसी फिल्म की शूटिंग का है। लेकिन गौर से देखने पर साफ़ हो जाता है की ये शख्स सलमान खान का डुप्लीकेट है।

यह भी पढ़े:  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटे

पाकिस्तान में सलमान खान के फैन्स की अच्छी खासी तादाद है. उनकी फिल्में पाकिस्तान मेंं भी कमाई करती है. सलमान खान फिलहाल अभी अली अब्‍बास की फिल्‍म ‘भारत’ में व्यस्त है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्‍म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Updated On: January 23, 2019 9:40 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें