जीरो टीजर: सलमान ने उठाया बादशाह को अपने गोद में

Advertisements
Advertisements

ईद के खास मौके पर बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘जीरो’ का टीज़र रिलीज कर दिया है। इस टीज़र में खास बात ये है कि, इसमे सलमान खान की झलक दिखाई गई है। जिसमे बॉलीवुड के भाईजान ने बादशाह को अपनी गोंद में उठा लिया है।टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

फिल्म का टीज़र देखने से ये लगता है कि ये बहुत ही दमदार और रोमांचित करने वाला है। क्योंकि इसमें शाहरुख खान ने दमदार एक्टिंग की है। ईद के खास मौके पर शाहरुख खान ने ऐसा सरप्राइज दिया है, जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी. जिसमे सलमान खान की एंट्री देखकर सभी दर्शक हैरान हो गए।

यह भी पढ़े:  Salman Khan Net Worth, Movies, Biography, Properties, Family, Age and Height
Advertisements

सलमान खान को ईद के खास मौके पर एक गाने के लिए कैमियो का रोल कर रहे है जिसमे सलमान के साथ शाहरुख की ऐसी एंट्री होगी किसी को उम्मीद नही थी।

जब बौने शाहरुख रिंग में उतरते है तो पीछे से सलमान खान की एंट्री होती हैं.

टीजर के शुरुआत में यह अनाउंस होता है, ‘मैं अकेला ही चला था मंजिल मगर, लोग साथ आते गये और कारवां बनता गया… पर यहां न बंता है न संता, और यहां है जनता… और जनता को इंतजार है उसका, जो कूल है हॉट है, जो क्या क्या वॉट नॉट है… गेट रेडी दिल जिगर और जान… फुल ऑन मोस्ट लवेबल मेहमान दबंगों की पहचान… टाइगरों की शान… इस बार की ईद का पूरा चांद… सलमान खान’

यह भी पढ़े:  Narendra Chanchal Death: भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन

बता दें कि इस फिल्म में उनके अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं.और इस फ़िल्म के निर्देशक आनंद एल राय है। यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

बता दे, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ इससे पहले ‘जब तक है जान’ फीम में एक साथ काम कर चुके है।

Updated On: June 15, 2018 8:44 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें