बॉलीवुड महानायक अमिताभ की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के 19 साल पुरे

Advertisements
Advertisements

सूर्यवंशम फ़िल्म याद है ना, नही भूले है तो सेटमैक्स आप को ये फ़िल्म तो भूलने तो नही देगा। चाहे कुछ भी हो जाये ये फ़िल्म आपको हफ्ते में एक दो बार तो देखने को मिल ही जायेगा।

तो आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सूर्यवंशम फ़िल्म की जो 21 मई को 19 साल पूरे कर लिया है। क्या आपको पता है, ये फ़िल्म बार-बार क्यो दिखाई जाती है नही पता है तो हम बताते है इस फ़िल्म को दो वजहों से सेटमैक्स पर दिखाया जाता है,

यह भी पढ़े:  Wajid Khan Death: संगीतकार वाजिद खान का मुंबई में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
Advertisements

पहला तो जिस ईयर में सेटमैक्स लॉन्च हुआ था उसी ईयर में ये फ़िल्म भी लॉन्च हुई थी जिसकी वजह से उस फ़िल्म का चैनेल से बहुत लगाव है और दूसरा ये कि सेटमैक्स ने फ़िल्म के 100 साल के लिए इसका कॉपीराइट खरीद लिया है जिसकी वजह से आप इस फ़िल्म को हर हफ्ते देख पाते है।

यह भी पढ़े:  Laxmmi Bomb Teaser: अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' का टीजर हुआ रिलीज, इस रुप में दिखेंगे Mr. खिलाड़ी
Advertisements

फिल्म में अमिताभ डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का मुख्य किरदार ‘हीरा ठाकुर’ लोगों के बीच काफी फेमस है। और उनकी हेरोइन थी सौन्दर्या थी जिसकी 1999 में एक प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गयी थी. इस फ़िल्म की वजह से अमिताभ बच्चन के डूबते कैरियर को फिर से सहारा मिला इस फिल्म के संगीतकार अन्नू मलिक और गीतकार समीर थे।

यह भी पढ़े:  रक्षा बंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने किया इमोशनल पोस्ट, पढ़ कर भर आएंगी आंखें

Updated On: May 24, 2018 9:18 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें