UK Board 10th, 12th Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड 10वी और 12वी परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें

UK Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) अपने 10वी (UK 10th Result 2022) और 12वी (UK 12th Result 2022) कक्षा के नतीजे आज 6 जून को घोषित कर दिए हैं.

UK Board 10th, 12th Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड 10वी और 12वी परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें
UK Board 10th, 12th Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड 10वी और 12वी परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें
Advertisements
Advertisements

UK Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) अपने 10वी (UK 10th Result 2022) और 12वी (UK 12th Result 2022) कक्षा के नतीजे आज 6 जून को घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 2.42 लाख छात्र शामिल हुए थे. जिसमें, 12वीं के 1 लाख और 10वीं के 1.29 लाख छात्र थे.

यह भी पढ़े:  UP Board Results 2019: यूपी बोर्ड 10वी और 12वी के नतीजे जारी, यहां करें चेक
Advertisements

UK Board 10th 12th Result 2022 Overview

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में 77.47 फीसदी और 12वीं में 82.63 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में मुकुल सिलसिला ने टॉप किया है और पहला स्थान हासिल किया है और 12वीं में दीया राजपूत ने पहला स्थान हासिल करते हुए टॉप किया है.

Advertisements

UK Board Class 10th Toppers List

  1. टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलसवाल ने 500 में से 495 अंक (99 फीसदी) लाकर टॉप किया है.
  2. ब्रह्मखल उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी ने 98.60 फीसदी (500 में से 493) अकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
  3. थौलधार टेहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल ने 98.60 फीसदी (500 में से 493) अकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
  4. बागेश्वर के विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने 500 में से 492 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.
यह भी पढ़े:  UP BED JEE 2022: जानिए यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें

UK Board Class 12th Toppers List

  1. हरिद्वार में एसवीएमआईसी मायापुर की छात्रा दीया ने 97 फीसदी अंकों (500 में से 485 अंक) के साथ टॉप किया
  2. चमोली के एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 96.80 प्रतिशत अंकों (500 में से 483) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया
  3. बागेश्वर के विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा के छात्र सुमित सिंघ मेहता ने 96.60 फीसदी (500 में से 483 ) अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया
  4. ऊधमसिंह नगर के एमवीएमआईसी जसपुर के छात्र दर्शित चौहान ने 96.60 फीसदी (500 में से 483 ) अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया

UK Board Result 2022: ऐसे चेक करें

  • उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
  • उसके बाद Uttarakhand 10th Result 2022 या Uttarakhand 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपको अपना UK 10th Result 2022 या UK 12th Result 2022 दिख जायेगा.
  • परिणाम देखने ने बाद उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट रख लें.
यह भी पढ़े:  CBSE Class 12th Result 2018: सीबीएसई बोर्ड 12वी के नतीजे आज होंगे जारी, ऐसे करें चेक

SMS से चेक करें UK Board 10th, 12th रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के द्वारा चेक कर सकते । छात्र UK 12 (for class 12th) या UK 10 (for class 10th) और अपना रोल नंबर टाइप करें। इसे 56263 पर भेजें। आपका परिणाम आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.net या indiaresults.com पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: June 8, 2022 7:57 pm

Amit Kumar Mishra

मेरा नाम अमित कुमार मिश्रा हैं, मुझे जनरल न्यूज़, लाइफ़स्टाइल और जानकारीपूर्ण विषयों पर लिखने का अच्छा खासा अनुभव हैं। मै देश-दुनिया की ताज़ा खबरों, ट्रेंडिंग विषयों और जीवनशैली से जुड़े मुद्दों पर गहन रिसर्च कर सटीक और रोचक सामग्री प्रस्तुत करने का अनुभव है। मेरा उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय, आसान और उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि वे सूचित और जागरूक निर्णय ले सकें।

संबंधित खबरें