अगरा: जब बंदर ले उड़े 2 लाख रुपयों से भरा बैग, जाने फिर क्या हुआ

Advertisements
Advertisements

लूट के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे या देखे होंगे। आज हम आप को ऐसी लूट के बारे में बताने जा रहे जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। ये खबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिला से आयी है जहा कुछ बंदरों के झुंड ने एक व्यापारी से उसका 2 लाख से भरा बैग लूट कर ले गए।और इतना ही नही बंदरों ने उस व्यापारी को भी घायल कर दिया। व्यापारी का नाम विजय बंसल है।

यह भी पढ़े:  Tirupati Balaji Facts: तिरुपति बालाजी से जुड़े हुए कुछ अनसुने तथ्य और रहस्य

इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को बुलाया गया लेकिन कोई जानकारी इनके हाथ नही लगी। बताया जा रहा है कि ये घटना उस समय हुई जब विजय बंसल बैंक से बाहर निकल रहे थे। बंदर यहां आने वाले पर्यटकों के सामान जैसे बैग, पर्स, खाने का सामान और उनके चश्में पर नजर होती है। पलक झपकते ये आपके सामान छीन लेते हैं। आंखों में पहना चश्मा छीनने की कई घटनाएं सामने आती रहती है। लेकिन इसबार बंदरों ने तो हद कर दी है। व्यापारी का बैग ही लेकर उड़ गए.

ANI को दिए इंटरव्यू में विजय बंसल ने बताया- ”बंदरों ने झुंड ने मेरे बैग को छीन लिया. मैं 60 हजार रुपये बचाने में कामयाब रहा. लेकिन बाकी नहीं मिल पाए. उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया था. मेरे सारा महनत का पैसा गायब हो गया. पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की. लेकिन कुछ नहीं हुआ.”

Advertisements

बता दें, आगरा में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों पहले आगरा के ताज महल में बंदरों ने विदेशी पर्यटकों पर हमला कर किया था. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे.

यह भी पढ़े:  जब पाकिस्तानी न्यूज चैनल की स्क्रीन पर लहराने लगा तिरंगा, देखें वीडियो

Updated On: May 30, 2018 4:33 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें