WhatsApp New Feature: व्हाट्सप्प का आया नया फीचर्स, जानें क्या खास है इसमें

WhatsApp New Feature: व्हाट्सप्प ने अपना नया बीटा वर्जन 2.18.159 एंड्रॉयड यूज़र के लिए जारी कर दिया और ये मीडिया विज़िबिलिटी फीचर के साथ लैस है.

Advertisements
Advertisements

WhatsApp New Feature: व्हाट्सप्प ने अपना नया बीटा वर्जन 2.18.159 एंड्रॉयड यूज़र के लिए जारी कर दिया और ये मीडिया विज़िबिलिटी फीचर के साथ लैस है। इस नए फीचर की वजह से आप अपने वॉट्सएप के गैलरी कंटेंट को हाईड या शो कर सकते है. इस विज़िबिलिटी फीचर के आने के बाद आपके फोन के गैलरी मीडिया को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते है और किसी और को फोन देने से पहले आप इसे हाइड कर सकेंगे।

मीडिया विज़िबिलिटी फीचर यूजर्स को उनके वॉट्सएप कॉन्टेक्ट मीडिया को हाइड करने की अनुमति देगा।अगर आप मीडिया विजिबिलिटी को डिसेबल करते हैं, तो सामग्री आपके गैलरी ऐप में जगह नहीं लेगी।

यह भी पढ़े:  Moto E5 और Moto E5 Plus स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगी, जाने फीचर्स

हालांकि, फिर भी आप व्हाट्सऐप सामग्री को अलग से कभी भी देख सकते हैं। इसे फिर व्हाट्सऐप के भीतर ही देखा जाना संभव होगा। फोन के गैलरी ऐप में तस्वीरें व वीडियोज़ नज़र नहीं आएंगे।

Advertisements

व्हाट्सप्प के बीटा वर्ज़न में मीडिया विजिबिलिटी फीचर बाइ डिफॉल्ट एनेबल्ड है। आप इसे डिसेबल करने के लिए ‘शो मीडिया इन गैलरी’ विकल्प में जाकर सेटिंग – डेटा और स्टोरेज के ज़रिए अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:  Smartphone Hanging Problem: अगर आपका स्मार्टफोन बार-बार हैंग होता है, तो जरूर ट्राई करें ये टिप्स

इसके अलावा वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए कॉन्टेक्ट फीचर भी लाया है, जिसमें वॉट्सएप से शॉर्टकट के जरिए सीधे कॉन्टेक्ट सेव किए जा सकेंगे। नए फीचरों का लाभ लेने के लिए आपको व्हाट्सप्प का बीटा वर्ज़न अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करना होगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: November 5, 2020 10:55 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें