Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन 108MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Xiaomi Mi 11 Price in India: स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने अपना नया लेटेस्ट Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया हुआ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है.

Advertisements
Advertisements

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने अपना नया लेटेस्ट Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया हुआ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है. यह Xiaomi का पहला स्मार्टफोन है, जो बिना चार्जर के साथ आएगी.

कंपनी ने 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए स्मार्टफोन की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,299 (लगभग 48,300 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,699 (लगभग 52,800 रुपये) रखी गई है.

यह भी पढ़े:  जाने Vivo Y53i स्मार्टफोन के खास फीचर्स और प्राइस
Advertisements

Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन को हॉरिजन ब्लू, फ्रॉस्ट वाइट और मिडनाइट ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. आपको बता दें, इस फोन का पिछले मॉडल Xiaomi Mi 10 को भारत में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. चीन में इस Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन की बिक्री 1 जनवरी 2021 से शुरू की जाएगी.

Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.81-इंच 2K WQHD (1,440×3,200 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 55W वायर्ड फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है.

शाओमी ने इस डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट दिया है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मौजूद है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है. यह फोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़े:  Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite भारत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Xiaomi Mi 11 कैमरा फीचर्स

Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. इसके अलावा फोन में 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा दिया गया है.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: December 29, 2020 7:39 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें