Agnipath Scheme 2022: क्या है अग्निपथ योजना, जानें ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़ी बड़ी हर बातें

Agnipath Yoajan kya Hai: भारत की मोदी सरकार में भारतीय सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Recruitment Scheme) लॉन्च की है. इस योजना का मुख्य लक्ष्य विश्व में भारतीय सेनाओं को बेहतरीन सेना बनना.

Agneepath Recruitment Scheme 2022: क्या है ‘अग्निपथ’ योजना , जानें ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़ी बड़ी बातें
Agneepath Recruitment Scheme 2022: क्या है ‘अग्निपथ’ योजना , जानें ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़ी बड़ी बातें
Advertisements
Advertisements

भारत की मोदी सरकार में भारतीय सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Recruitment Scheme) लॉन्च की है. इस योजना का मुख्य लक्ष्य विश्व में भारतीय सेनाओं को बेहतरीन सेना बनना. इस योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को सेना में केवल 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा. और नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा.

भारतीय सेना के इस योजना में शामिल होने वाले नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा. योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती किया जाएगा. भर्ती होने युवाओं उम्र 17.5 से 21 साल की के बीच होंगे. रक्षा मंत्रालत ने 14 जून को ‘अग्निपथ’ योजना लांच की है. आइए जानते हैं कि यह अग्निपथ योजना के फायदे और खासियत के बारे में

यह भी पढ़े:  लद्दाख: भारत-चीन सीमा से आई बुरी खबर, सेना के 1 अफसर सहित 2 जवान शहीद

Agneepath Scheme Features | अग्निपथ योजना की खासियत

योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती होने वाले वाले जवानों को प्रति माह ₹ 30,000-40,000 का वेतन मिलेगा. पहले साल में जवानो को 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. वहीं, आखिरी यानी चौथी साल में यह बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही भारतीय सेना में शामिल होने वाले युवाओं का 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी.

What Is Agnipath Recruitment Scheme | क्या है ‘अग्निपथ’ योजना

इस समय भारतीय सेनाओ की औसत आयु ३२ साल है. अग्निपथ योजना के लागु हो जाने के बाद बहरतीय सेना की उम्र 24 से 26 वर्ष ही रह जाएगी. इस योजना से भारतीय सेना को हाई स्किल रिसोर्स भी मिलेगा’ योजना के तहत हर साल भारतीय सेना में लगभग 42 हजार युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जायेगा.

यह भी पढ़े:  Tirupati Balaji Facts: तिरुपति बालाजी से जुड़े हुए कुछ अनसुने तथ्य और रहस्य

इस योजना के मुताबिक 25 फीसदी युवाओ को सेना में अन्य पदों पर आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा जबकि बाकी 75 फीसदी लोगों को रिटायर होना पड़ेगा. योजना से रिटायर हुए जवानों को पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, मंत्रालयों में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी. आइए जानते हैं अग्निपथ योजना की 10 बड़ी बातें-

Agnipath Yoajan Important Points | अग्निपथ योजना की बड़ी बातें

  1. इस योजना के तहत केवल 4 साल के लिए भारतीय सेना में युवाओ को भर्ती किया जायेगा.
  2. ४ साल अपनी सेवा देने का दौरान जवानो को अच्छे वेतन के साथ ही सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा.
  3. इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के युवा भर्ती हो सकेंगे.
  4. भर्ती होने वाले जवानों को 6 महीने तक की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी.
  5. भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को 10-12वीं क्लास पास करनी होगी.
  6. इस योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा. सेवा के दौरान अगर कोई अग्निवीर शहीद होता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि के साथ ही 1 करोड़ रुपए और बाकी नौकरी का वेतन भी दिया जायेगा.
  7. चार साल की नौकरी के बाद रिटायर हुए जवानों को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी.इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
  8. सेना में पहले और दूसरे साल 40 हजार, तीसरे साल 45 हजार और चौथे साल 50 हजार भर्तियां होंगी.
  9. नेवी में पहले-दूसरे साल 3 हजार और तीसरे चौथे साल भी इतनी ही भर्तियां होंगी.
  10. एयरफोर्स में पहले साल 3500, दूसरे साल 4400 और तीसरे साल 5300 जवानों की भर्तियां की जाएंगी.

ये भी पढ़ें

यह भी पढ़े:  Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े हुए रोचक तथ्य और मैच रिकार्ड्स

हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: June 21, 2022 9:20 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें