PM Kisan Nidhi Correction: पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन सही कैसे करें

PM Kisan Nidhi Correction: यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर है तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन करेक्शन की जानकारी होना आवश्यक है.

PM Kisan Nidhi Correction: पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन सही कैसे करें
PM Kisan Nidhi Correction: पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन सही कैसे करें
Advertisements

PM Kisan Nidhi Correction: यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर है तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन करेक्शन की जानकारी होना आवश्यक है. क्योंकि कई किसान ऐसे भी है जिनके पैसे आवेदन करते समय हुई गड़बड़ी के कारण उनके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुए हैं. लेकिन अब किसानों के लिए खुशखबरी है. अब किसान सम्मान निधि पोर्टल पर एक नया ऑप्शन जोड़ दिया गया है. जहाँ आप जाकर अपनी सारी पीएम किसान सम्मान निधि योजना डिटेल ऑनलाइन सही कर सकते हैं.

हम यहां पर वो सब कुछ बताने वाले जो आप अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हो. यहा पर आप को पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/चेंज बैंक अकॉउंट नम्बर/आईएफएससी कोड/नाम/आधार नम्बर ऑनलाइन कररेक्शन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

Advertisements

PM Sukanya Samriddhi Yojana: क्या है पीएम सुकन्या समृद्धि योजना? कैसे करें रजिस्ट्रेशन

किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पहले किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन करने के लिए ईमित्र या जनसेवा केंद्र पर जाना पड़ता था. लेकिन लेकिन अब किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुद किसान घर बैठे खुद ही कर सकते हैं.

Advertisements

योजना के पोर्टल पर New Farmer Registration का ऑप्शन जोड़ दिया गया है. जिस पर जा कर बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन Registration करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.

  • अपने ब्राऊजर में pmkisan.gov.in टाइप कर pm kisan portal पर जाएं.
  • फिर दाए साइड Farmers Corner पर क्लिक करे.
  • उसके बाद New Farmer Registration पर क्लिक करें और कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा.
  • सबसे ऊपर वाले बॉक्स में आधार नंबर डाले और दूसरे बॉक्स में दिखाई दे रहे इमेज कैप्चा कोड डाले और नील रंग के बटन से सबमिट करें.
  • फिर एक नई विंडो खुलकर सामने आएगी जिसमें मांगी गई सारी जानकारी भरे और सबमिट कर दे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना बैंक अकॉउंट करेक्शन ऑनलाइन

यदि आप के बैंक अकाउंट डिटेल में कुछ गलती है. जैसे ifsc code, बैंक का नाम,खाता नंबर आदि तो आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से इन में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं.

Advertisements

किसान सम्मान निधि योजना बैंक अकॉउंट करेक्शन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आप को योजना के सरकारी Portal पर जाना होगा. और निम्न स्टेप फॉलो करें.

  • अपने ब्राऊजर pmkisan.gov.in में टाइप करें. आप के सामने किसान सम्मान निधि पोर्टल ओपन होगा.
  • कोने में Farmers Corner पर क्लिक करें। और दूसरे नंबर पर Updation of Self Registration को ओपन करे.
  • आप के सामने एक और दूसरी विंडो ओपन होगी। सबसे पहले बॉक्स में अपना आधार नम्बर डाले और दूसरे बॉक्स में कैप्चा कोड भरे. और सर्च पर क्लिक करे.
  • एक नया विंडो आप के नाम पिता का नाम आदि के साथ ओपन होगी.
  • ओपन होने वाली नई विंडो में जहां पर आप का नाम हो उस लाइन के अंत मे edit वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
  • अब जो विंडो ओपन होगी उसमे आप की सारी डिटेल दिखाई देगी और इसमें आप को जो कुछ चेंज करना है वो आसानी से कर सकते हो.
  • सभी प्रकार की जानकारी सही भरने के बाद सेव करे और उसके बाद सबमिट कर दे.
  • अगले 7 दिन में आप के किसान सम्मान निधि account को अपडेट कर दिया जाएगा.
  • यहां पर आप अपना नाम और आधर नम्बर अपडेट नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आप को एक और अन्य लिंक पर जाना होगा.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना नाम / आधार नम्बर अपडेट ऑनलाइन जो स्टेप ऊपर बताये गए है. उनकी तरह ही आप किसान सम्मान निधि योजना नाम आधार नम्बर अपडेट ऑनलाइन कर सकते है. लेकिन इसके लिये आप को kisan samman nidhi योजना के पोर्टल पर Farmers Corner ऑप्शन में Updation of Self Registration की जगह Edit Aadhar Failure Record को चुनना होगा.

इसके बाद पहले वाले बॉक्स में अपने आधार नंबर भरे और दूसरे बॉक्स में इमेज कैप्चा कोड भर कर सर्च करे उसके बाद नई विंडो में edit पर क्लिक करें।और अपना नाम या आधार नंबर जो भी अपडेट करना चाहते हो. वो करे और सेव कर दे। अगले 7 दिनों में आपकी किसान सम्मान निधि योजना नाम / आधार नम्बर अपडेट ऑनलाइन कर सकते है.

PM किसान मानधन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, उद्देश्य, दस्तावेज, पात्रता और लाभ

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहेंन्यूज़ आधारके साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए@newsaadhaarऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए@news_aadhaarपर क्लिक करे.

Updated On: April 6, 2022 8:13 am

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *