बीजेपी के लिए 2019 में खतरे की घंटी: जानें कहां पर कौन जीता और कौन हारा

Advertisements
Advertisements

नई दिल्ली: लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। यह उपचुनाव के नतीजे 2019 में होने वाले लोक सभा चुनाव ने मद्देनज़र बहुत ही अहम है. इन सीटों में सबसे मुख्य उत्तर प्रदेश की कैराना और महाराष्ट्र का पालघर लोक सभा सीट है. जहा कैराना की सीट रालोद प्रत्याशी तबुस्सम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा कर जीत हासिल की, तो वही पालघर की सीट बीजेपी के पाले में गई है। तो आइये जानते है किस सीट पर किसकी जीत हुई है

लोकसभा सीटें…

Advertisements
Advertisements
  1. उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट उपचुनाव के नतीजों में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी तबस्‍सुम हसन ने जीत हासिल की उन्होंने ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हराया।
  2. महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी ने 20,583 वोट से जीती.
  3. महाराष्ट्र: पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गावित करीब 29 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की.
  4. नगालैंड: नगालैंड की एक मात्र लोकसभा सीट पर बीजेपी की सहयोगी एनडीपीपी-पीडीए के उम्मीदवार तोखेहो की जीत।

विधानसभा सीटें…

  1. बिहार : जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव- 41,225 वोट से राजद ने जीत दर्ज की।
  2. नूरपुर विधानसभा उपचुनाव- समाजवादी प्रत्याशी नईमुल हसन 5678 वोटों से जीते। भाजपा को मिले 89188 और सपा को मिले वोट 94866।
  3. पंजाब : शाहकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा। कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी की जीत।
  4. केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीआइ (एम) के सजी चेरियन की जीत। विरोधी को 20,956 वोटों से हराया।
  5. उत्तराखंड: थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी ने 1872 वोटों से जीत दर्ज की.
  6. कर्नाटक : राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट को कांग्रेस ने जीता । 41162 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी मुनीरतना की जीत।
  7. झारखंड: सिल्ली से झामुमो की सीमा देवी की जीत।
  8. पश्चिम बंगाल की महेश्तला सीट पर टीएमसी के दुलाल दास करीब 62896 वोटों से जीत दर्ज की.
  9. मेघालय की अंपाती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने 3191 वोटों से जीत दर्ज की.
  10. झारखंड की गोमिया सीट पर जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने आजसू के उम्मीदवार को करीब 2000 मतों से हराया.

Updated On: May 31, 2018 10:21 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *