Happy Eid 2023 Wishes: ईद पर रिश्तेदारों को इन मैसेज और शायरी से दें मुबारकबाद

Happy Eid 2023 Wishes, Quotes, SMS and Status in Hindi: ईद के खास मौके पर हम आपके लिए ईद मुबारक मैसेज (Eid 2023 Wishes in Hindi), कोट्स, विशेस, संदेश और शुभकामनांए लेकर आए है जिन्हें आप प्रियजनों और दोस्तों को भेज कर बधाई दे सकते हैं.

Happy Eid 2022 Wishes: ईद पर अपने रिश्तेदारों को इन मैसेज और शायरी से दें शुभकामनाएं
Happy Eid 2022 Wishes: ईद पर अपने रिश्तेदारों को इन मैसेज और शायरी से दें शुभकामनाएं
Advertisements
Advertisements

Happy Eid 2023 Wishes in Hindi: भारत में ईद-उल-फितर या ईद का पर्व 22 अप्रैल 2023  को बड़ी धूमधाम से मनायी जाएगी. ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह नमाज अदा करते हैं. और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. इसलिए आज हम ईद के खास मौके पर हम आपके लिए ईद मुबारक मैसेज (Eid 2023 Wishes in Hindi), कोट्स, विशेस, संदेश और शुभकामनांए लेकर आए है जिन्हें आप प्रियजनों और दोस्तों को भेज कर बधाई दे सकते हैं.

Happy Eid Wishes 2023 in Hindi

  1. सूरज की किरणें तारों की बहार,
    चांद की चांदनी अपनो का प्यार,
    हर घड़ी हो खुशहाल,
    मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
  2. रात को नया चांद मुबारक,
    चांद को चांदनी मुबारक,
    फलक को सितारे मुबारक,
    सितारों को बुलंदी मुबारक
    और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!
यह भी पढ़े:  Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन पर इन मैसेज को भेजकर दें अपने भाई-बहन को शुभकामनाएं

Happy Eid 2023 Quotes in Hindi

  1. ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
    खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
    जब वो देखे तुझे बाहर आकर
    उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
  2. कोई इतना चाहे हमें तो बताना
    कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
    ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
    कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
    Eid Mubarak 2023

Happy Eid 2023 Shayari in Hindi

  1. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया,
    मिटा देती है इंसान में दुरियां,
    ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
    इसीलिए कहते हैँ ईद मुबारक
  2. चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
    धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
    दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
    हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
    आप सभी को ईद मुबारक!
यह भी पढ़े:  Republic Day Wishes: गणतंत्र दिवस पर इन देशभक्ति संदेशों के जरिए अपने दोस्तों को दें शुभकामनाएं

Eid Mubarak 2023 in Hindi

  1. कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
    कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
    ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
    कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
  2. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना,
    खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
    जब भी देखें वो तुझे,
    मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना.
    ईद मुबारकबाद  2023

ईद मुबारक 2023 शुभकामनाएं

  1. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
    मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
    फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआ
    बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
    ईद मुबारक  2023
  2. ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो
    आपके हर दिन ईद के दिन से कम न हो
    ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
    ईद मुबारक  2023

ये भी पढ़ें

यह भी पढ़े:  Diwali 2024 Wishes Images: इन खास संदेशों से अपनों को दें दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएं और बधाई
Advertisements
Advertisements

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: April 22, 2023 9:49 pm

Amit Kumar Mishra

मेरा नाम अमित कुमार मिश्रा हैं, मुझे जनरल न्यूज़, लाइफ़स्टाइल और जानकारीपूर्ण विषयों पर लिखने का अच्छा खासा अनुभव हैं। मै देश-दुनिया की ताज़ा खबरों, ट्रेंडिंग विषयों और जीवनशैली से जुड़े मुद्दों पर गहन रिसर्च कर सटीक और रोचक सामग्री प्रस्तुत करने का अनुभव है। मेरा उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय, आसान और उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि वे सूचित और जागरूक निर्णय ले सकें।

संबंधित खबरें