फेसबुक ने एडम मोसेरी को बनाया इंस्टाग्राम का नया प्रमुख

Advertisements
Advertisements

फेसबुक ने एडम मोसेरी को इंस्टाग्राम एप्लिकेशन का नया प्रमुख घोषित किया है। मोसेरी इंस्टाग्राम के सहसंस्थापक केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रिगर के स्थान पर यह पद संभालेंगे।

यह भी पढ़े:  आईडिया ने लॉन्च किया 149 रुपए का प्लान, जाने इसके बारे में

सिस्ट्रोम और क्रिगर ने सोमवार को अपने ब्लॉग में लिखा, हम मजबूत डिजाइन बैकग्राउंड वाली शख्सियत को इस कंपनी के नेतृत्व की जिम्मेदारी को सौंपकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं।

Advertisements

मोसेरी ने डिजाइनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 2008 में फेसबुक की डिजाइन टीम से जुड़े थे। वह अपनी नई जिम्मेदारी के तहत इंस्टाग्राम के सभी कामकाज देखेंगे और नई कार्यकारी टीम की नियुक्ति करेंगे, जिसमें इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख, प्रॉडक्ट विभाग के प्रमुख और ऑपरेशंस के प्रमुख का भी चुनाव करेंगे।

यह भी पढ़े:  पश्चिम बंगाल: फेसबुक मित्र के पिता की चाकू मारकर हत्या की

इंस्टाग्राम की स्थापना 2010 में हुई थी, जिसे बाद में 2012 में फेसबुक ने एक अरब डॉलर में खरीद लिया था।

यह भी पढ़े:  बैन होने के बाद टिकटॉक ने चीनी सरकार से बनाई दुरी, कहा हमारा प्रोडक्ट चीन के लोगों के लिए नहीं

Updated On: October 2, 2018 3:17 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें